नई दिल्ली: स्वतंत्रता दिवस के मौके पर इस बार आजादी का अमृत महोत्सव नाम से देश भर में जश्न मनाया जा रहा है. ये जश्न भारत की स्वतंत्रता के 75 साल पूरे होने के उपलक्ष्य में है. 15 अगस्त 1947 को भारत अंग्रेजों की गुलामी से आजाद हुआ था. इसी दिन की याद में हर साल हिन्दुस्तान में 15 अगस्त का दिन स्वतंत्रता दिवस के रूप में मनाया जाता है. सरकार के हर घर तिरंगा अभियान ने सबसे बड़े राष्ट्रीय पर्व की रौनक को और बढ़ा दिया है.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

इस स्वतंत्रता दिवस के मौके पर अपने परिवार, दोस्तों, कार्यालय के सहकर्मियों को आजादी की बधाई देते हुए ये देशभक्ति संदेशों के जरिए दें शुभकामनाएं दे सकते हैं. 


1.फना होने की इज़ाजत ली नहीं जाती,
ये वतन की मोहब्बत है जनाब 
पूछ कर की नहीं जाती.
Happy Independence Day 2022


2. फांसी चढ़ गए और सीने पर गोली खाई
हम उन शहीदों को प्रणाम करते हैं
जो मिट गए देश पर
हम उनको सलाम करते हैं.
Happy Independence Day 2022


3. गूंज रहा है दुनिया में, 


हिंदुस्तान का नारा, 
चमक रहा है आसमान में तिरंगा हमारा.
Happy Independence Day 2022


4. चलो फिर से वो नजारा याद कर लें,
शहीदों के दिल में थी जो ज्वाला,  वो याद कर लें,
जिसमें बहकर आजादी पहुंची थी किनारे पर,
बलिदानियों के खून की वो धारा याद कर लें.
Happy Independence Day 2022


5. ये बात हवाओं को बताए रखना
रोशनी होगी चिरागों को जलाए रखना
लहू देकर जिसकी हिफाजत हमने की
ऐसे तिरंगे को सदा दिल में बसाए रखना 
Happy Independence Day 2022


6. न सर झुका है कभी
और न झुकने देंगे कभी,
जो अपने दम पर जिएं
सच में जिंदगी है वही
Happy Independence Day 2022


7. आजादी की कभी शाम न होने देंगे
शहीदों की कुर्बानी बदनाम न होने देंगे
बची हो जब तक एक भी बूंद लहू की रगों में
तब तक भारत मां का आंचल नीलाम ना होने देंगे.
Happy Independence Day 2022


8. कभी ठंड में ठिठुर कर देख लेना
कभी तपती धूप में जल के देख लेना
कैसे होती हैं हिफ़ाजत मुल्क की
कभी सरहद पर खड़े जवानों को जाकर देख लेना.
Happy Independence Day 2022


9. देशभक्तों से ही देश की शान है,
देशभक्तों से ही देश का मान है,
हम उस देश के फूल हैं यारों,
जिस देश का नाम हिंदुस्तान है.
Happy Independence Day 2022


10. कुछ नशा तिरंगे की आन का है
कुछ नशा मातृभूमि की शान का है
हम लहराएंगे हर जगह ये तिरंगा
नशा ये हिन्दुस्तान का है.
Happy Independence Day 2022


ये भी पढे़ं- Independence Day 2022: 15 अगस्त को ही क्यों मनाया जाता है स्वतंत्रता दिवस? जानें इससे जुड़े सवालों के जवाब


Zee Hindustan News App: देश-दुनिया, बॉलीवुड, बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल और गैजेट्स की दुनिया की सभी खबरें अपने मोबाइल पर पढ़ने के लिए डाउनलोड करें ज़ी हिंदुस्तान न्यूज़ ऐप.