नई दिल्ली: Tuberculosis Problem: सर्दियों में खांसी-जुखाम समेत कई मौसमी बीमारियां हमें घेर लेती हैं. इस मौमस में हमारी इम्युनिटी कमजोर हो जाती है, जिसके चलते ये समस्या होना आम बात है, हालांकि बदलते मौसम के कारण टीबी जैसी खतरनाक बीमारी का प्रकोप भी बढ़ जाता है. इसको लेकर छोटे से बड़े हर आयु के लोगों को सावधान रखने की बेहद जरूरत है. खासतौर पर जिन लोगों को सांस संबंधित परेशानी है उनको और भी ज्यादा ध्यान रखने की जरूरत होती है. 


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

क्या है टीबी 
टीबी यानी ट्यूबरक्लोसिस एक बैक्टीरिया से होने वाली संक्रामक  बीमारी है. ये बीमारी हवा के जरिए एक व्यक्ति से दूसरे व्यक्ति तक फैलती है. आम भाषा में इस बीमारी को तपेदिक और क्षय रोग भी कहा जाता है. टीबी की समस्या आमतौर पर लंग्स से शुरू होती है. इसके अलावा यह किडनी, लिवर, गला, ब्रेन, यूटरस, और मुंह समेत शरीर के किसी भी हिस्से में हो सकती है. समय पर इसका इलाज न होने से परिवार के अन्य लोगों में भी यह फैल सकता है, हालांकि लंग्स के अलावा बाकी कोी भी टीबी एक से दूसरे को नहीं फैलती है. 


टीबी के लक्षण 
2 हफ्ते से ज्यादा खांसी आना. कभी कभार खांसी के साथ बलगम और खून भी आ सकता है.  
टीबी होने पर भूख भी कम लगती है. इससे वजन भी कम होने लगता है. 
शाम या रात के समय बुखार आना 
सांस लेते हुए सीने में तेज दर्द होना 
सर्दी के मौसम में भी पसीना आना  


टीबी से कैसे करें बचाव  
अपनी इम्युनिटी को बेहतर रखें. इसके लिए हेल्दी डाइट लें. खासतौर पर प्रोटीन डाइट तो जरूर लें. 
गंदी और कम रोशनी वाली जगहों पर न रहें और वहां जाने से परहेज करें. 
टीबी के मरीज से कम से कम 1 मीटर की दूरी जरूर रखें. 
सर्दियों में गर्म कपड़े पहनें और सार्वजनिक जगहों पर जाने से बचें.  
घर में नवजात शिशु होने पर उसे BCG का टीका लगवाएं.  
साफ सफाई का ध्यान रखें और धूल, प्रदूषण वाली जगह पर न जाएं.   


Disclaimer: यहां दी गई सभी जानकारी सामान्य मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. Zee Hindustan इसकी पुष्टि नहीं करता है. किसी भी जानकारी को अमल में लाने से पहले संबंधित विशेषज्ञ से सलाह जरूर ले लें.    


 


ये भी पढ़ें- Foods To Avoid In Winters: सर्दियों में दूध पीना आपको पड़ सकता है भारी, जानें क्यों करें इससे परहेज


Zee Hindustan News App: देश-दुनिया, बॉलीवुड, बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल और गैजेट्स की दुनिया की सभी खबरें अपने मोबाइल पर पढ़ने के लिए डाउनलोड करें ज़ी हिंदुस्तान न्यूज़ ऐप.