नई दिल्ली. कोविड-19 महामारी के बाद अब दुनियाभर के देश अपने यहां पर्यटन को बढ़ावा देने के उपाय कर रहे हैं. इसी क्रम में हांगकांग ने कहा है कि वह पर्यटन को बढ़ावा देने के लिए पांच लाख सैलानियों को फ्री टिकट देगा. सैलानियों के लिए यह बंपर ऑफर हांगकाग के पर्यटन बोर्ड ने निकाला है.
हांगकांग ने अब कोरोना महामारी के मद्देनजर लगाए गए प्रतिबंधों को हटा लिया है. बीते महीनों के दौरान देश में सभी प्रतिबंधों को लगातार कम किया जा रहा है. कुछ समय पहले तक बाहर से आने वाले सैलानियों को तय वक्त तक आइसोलेशल में रहना पड़ता था.
हांगकांग प्रशासन की बड़ी प्लानिंग
अब हांगकांग प्रशासन ने टूरिज्म को दोबारा कोरोना पूर्व के स्तर पर ले जाने की प्लानिंग की है. बीते अक्टूबर महीने में हांगकांग टूरिज्म बोर्ड के डायरेक्टर डेन चेंग ने बीबीसी से कहा था कि फ्री टिकट्स शुरुआती स्तर पर पर्यटन को मजबूती देने का पहला कदम है.
1 फरवरी से योजना की शुरुआत
अब 1 फरवरी से हांगकांग के मुख्य कार्यकारी अधिकारी जॉन ली ने 2 बिलियन डॉलर की यह योजना लॉन्च कर दी है. इसका नाम 'हैलो हांगकांग'कैंपेन रखा गया है. इस योजना में टिकट मिलने की शुरुआत एक मार्च से होगी.
2019 में पहुंचे थे 5.6 करोड़ यात्री
बता दें कि कोरोना महामारी फैलने से पहले साल 2019 में हांगकांग में 5.6 करोड़ यात्री पहुंचे थे. यह संख्या हांगकांग की कुल पॉपुलेशन का सात गुना है. लेकिन कोरोना महामारी के दौरान हालात बहुत खराब हो गए थे. पर्यटन हांगकांग की इकॉनमी का बड़ा हिस्सा है. 2021 में हांगकांग की जीडीपी में 3.5 प्रतिशत की कमी आई थी.
इसे भी पढ़ें- IND vs AUS: खुशखबरी! फिट होकर मैदान पर लौटे जसप्रीत बुमराह, जानें कब होगी टीम में वापसी
Zee Hindustan News App: देश-दुनिया, बॉलीवुड, बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल और गैजेट्स की दुनिया की सभी खबरें अपने मोबाइल पर पढ़ने के लिए डाउनलोड करें ज़ी हिंदुस्तान न्यूज़ ऐप.
Zee Hindustan News App: देश-दुनिया, बॉलीवुड, बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल और गैजेट्स की दुनिया की सभी खबरें अपने मोबाइल पर पढ़ने के लिए डाउनलोड करें ज़ी हिंदुस्तान न्यूज़ ऐप.