नई दिल्ली: एक अदृश्य वायरस ने पूरी दुनिया में कोहराम मचा दिया है. इस खतरनाक वायरस का कहर ब्रिटेन (Britain) में एक बार फिर तेजी से बढ़ रहा है. ब्रिटेन में कोराना (Corona) का ये नया रूप कितना ख़तरनाक है? क्या इस नये रूप पर वैक्सीन (Vaccine) कारगर होगी? जानकार इस बारे में क्या कहते हैं? इस रिपोर्ट के जरिए हम आपके मन में उठ रहे हर सवाल का जवाब देने की करते हैं.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

कोरोना के नए स्ट्रेन को जानिए


सवाल- कोरोना का नया स्ट्रेन क्या है? 
जवाब- ये वायरस का नया प्रकार है, जो 70% अधिक तेजी से फैलता है


सवाल- 70% तेजी से फैलने का मतलब?
जवाब- एक व्यक्ति से दूसरे में वायरस पहुंचने की स्पीड 70 गुना तेज है


सवाल- नया स्ट्रेन ज्यादा घातक है?
जवाब- फिलहाल पता नहीं लेकिन संक्रमण तेजी से हो रहा है


सवाल- मौजूदा वैक्‍सीन कितना असरदार हैं ?
जवाब- जानकारों के मुताबिक, नए स्ट्रेन पर मौजूदा वैक्सीन कारगर है


नये प्रकार पर भी कारगर वैक्सीन


वैज्ञानिक और औद्योगिक अनुसंधान परिषद CSIR (Council of Scientific & Industrial Research) के डीजी डॉक्टर शेखर मंडे (Shekhar Mande) ने बताया कि "चिंता करने की बहुत ज़रूरत नहीं है और वैक्सीन का तो एकदम ही चिंता करने की जरूरत नहीं है. वैक्सीन अगर इफेक्टिव होगी, तो इस म्यूटेशन के बाद भी इफेक्टिव रहेगी. ऐसा माना जा रहा है."


कोरोना के नए स्वरूप से ब्रिटेन में दहशत



ब्रिटेन में कोरोना वायरस (Corona Virus) के नये प्रकार मिलने के बाद लोगों में दहशत किस तरह से है, हीथ्रो एयरपोर्ट की ये वायरल तस्वीर इसकी कहानी कह रही है. 6 सेकेंड के इस वीडियों में आप देख सकते हैं कि हीथ्रो एयरपोर्ट पर भीड़ किस कदर उमड़ी है, लोग लंदन (London) छोड़कर चले जाना चाहते हैं. हवाई अड्डे पर पहुंचे लोगों में कन्फ्यूज़न की स्थिति में हैं, क्योंकि कई देशों ने ब्रिटेन (Britain) से हवाई यात्रा पर रोक लगा दी है.


इसे भी पढ़ें- Corona के नए रूप का खौफ! ब्रिटेन से भारत आने वाली उड़ानों पर लगी रोक


कैलिफोर्निया जाने की कोशिश


लंदन (London) में चौथे चरण के प्रतिबंध के बाद लोग रेलवे स्टेशन की ओर निकले, EUSTON STATION पर देखते ही देखते भारी भीड़ जमा हो गई. हर कोई इसी कोशिश में दिखा कि कैसे भी हो लंदन से दूर चले जाएं. ब्रिटेन के स्वास्थ्य सचिव मैट हैनकॉक ने लंदन छोड़ने वाले ऐसे लोगों की आलोचना की, उन्हें गैर जिम्मेदार बताया.


ऐसी प्रतिक्रिया इसलिए आई क्योंकि इनमें से अगर एक व्यक्ति भी कोरोना के नये रूप के साथ किसी दूसरे देश में दाखिल हो गया तो समझिए वहां हालात कितने बिगड़ जाएंगे.


इसे भी पढ़ें- पांच देशों में फ़ैल रहा है Corona का नया स्ट्रेन, Britain में उड़ानों पर रोक


कोरोना वायरस का कहर थमने का नाम नहीं ले रहा है, लेकिन हर किसी की उम्मीदें वैक्सीन पर ही टिकी है. हर किसी को Vaccine का बेसब्री से इंतजार है. क्योंकि विशेषज्ञों ने भी यही दावा किया है कि ये वैक्सीन कोरोना के किसी भी रूप पर कारगर साबित होगी. यानी हम आप और पूरी दुनिया ब्रिटेन में पाए गए कोरोना वायरस के नए वेरिएंट से घबराएं नहीं. वैक्सीन आने तक सावधान रहें और लापरवाही बिल्कुल भी ना करें.


इसे भी पढ़ें- Good News: भारत में जनवरी से लगेगा कोरोना का 'टीका'!


देश और दुनिया की हर एक खबर अलग नजरिए के साथ और लाइव टीवी होगा आपकी मुट्ठी में. डाउनलोड करिए ज़ी हिंदुस्तान ऐप, जो आपको हर हलचल से खबरदार रखेगा... नीचे के लिंक्स पर क्लिक करके डाउनलोड करें-


Android Link - https://play.google.com/store/apps/details?id=com.zeenews.hindustan&hl=en_IN


iOS (Apple) Link - https://apps.apple.com/mm/app/zee-hindustan/id1527717234