नई दिल्ली: बहुत से लोग अपने घरों में AC लगाना चाहते हैं. लेकिन उन्हें इस बात का डर सताता रहता है कि AC चलाने पर उनका बिजली बिल बहुत बढ़ जाएगा. 


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

AC चलाने से बिजली का बिल (air conditioner electricity bill) इसलिए बढ़ जाता है क्योंकि अधिकतर लोगों को सही तरीके से AC रेगुलेट नहीं करना आता है. अगर आप AC को सही तरीके से रेगुलेट करते हैं, तो आपका बिजली बिल अपने आप कम हो जाएगा. 


आज हम आपको बताने वाले हैं कि कैसे आप AC का नियमित इस्तेमाल करते हुए भी अपने बिजली बिल को कम कर सकते हैं. 


AC को एक टेम्प्रेचर पर ही रखें


एक टेम्प्रेचर पर लंबे समय तक AC को चलाने से बिजली के बिल पर काफी असर पड़ता है. अगर आप नियमित रूप से कम टेम्प्रेचर पर AC चला रहे हैं, तो आपका बिजली बिल अधिक आएगा.


अगर आप नियमित रूप से टेम्प्रेचर को थोड़ा बढ़ाकर AC का इस्तेमाल करें, तो आपके बिजली के बिल पर काफी असर पड़ सकता है. कई रिपोर्टों में यह सामने आ चुका है कि अगर आप AC का एक डिग्री तापमान बढ़ाकर इस्तेमाल करते हैं, तो आपका बिजली बिल लगभग 6 प्रतिशत तक कम हो जाता है.


अगर आप नियमित रूप से टेम्प्रेचर बढ़ाकर AC का इस्तेमाल करते हैं, तो आपको बिजली बिल में 24 प्रतिशत तक का फर्क देखने को मिल सकता है. 


यह भी पढ़िए: Death Certificate: इंश्योरेंस कवर पाने के लिए जरूरी है डेथ सर्टिफिकेट, जानिए कैसे करें आवेदन


24 डिग्री पर चलाएं AC


कई बार यह देखा गया है कि लोग कमरे को जल्दी ठंडा करने के लिए 18 डिग्री टेम्प्रेचर पर AC का इस्तेमाल करते हैं. जब कमरा ठंडा हो जाता है, तो वे बार-बार टेम्प्रेचर को बदलते रहते हैं.



इससे बिजली के बिल पर काफी असर पड़ता है और आपका बिजली बिल ज्यादा आता है. 


अगर आप नियमित रूप से 18 की बजाय 24 डिग्री टेम्प्रेचर पर AC का इस्तेमाल करें, तो आपका कमरा ठंडा होने में कुछ समय जरूर लगेगा. लेकिन कुछ समय बाद ही आपका कमरा अच्छे से ठंडा हो जाएगा. यह तरीका अपनाने से आपका बिजली बिल काफी कम आएगा.


टाइमर के इस्तेमाल कम होगा बिजली का बिल


बहुत से लोग रात में AC चलाकर सो जाते हैं और रात में उन्हें ठंड लगने लगती है, लेकिन नींद में होने के कारण वे उठकर AC बंद नहीं कर पाते हैं. 


रातभर AC चलने के कारण आपका बिजली बिल काफी बढ़ जाता है. ऐसे में अगर आप AC में टाइमर का इस्तेमाल करते हैं, तो आपका कमरा भी ठंडा रहेगा और थोड़ी देर बाद आपका AC चलना बंद भी हो जाएगा. 


यह तरीका अपनाने से आपका बिजली का बिल काफी कम हो जाता है. 


पंखे का भी करें इस्तेमाल


कमरे में AC चलाने के बाद अगर आप थोड़ी देर में कम स्पीड पर भी पंखा भी चला देते हैं, तो आपका कमरा जल्दी ठंडा हो जाएगा. 


कमरा ठंडा हो जाने के बाद आप AC बंद भी कर सकते हैं. रातभर पंखा चलाने से भी आपका कमरा लंबे समय तक ठंडा रहेगा.


यह भी पढ़िए: क्या सस्ते होने वाले हैं एयर कंडीशनर और फ्रिज, सरकार ने लिया यह बड़ा फैसला


Zee Hindustan News App: देश-दुनिया, बॉलीवुड, बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल और गैजेट्स की दुनिया की सभी खबरें अपने मोबाइल पर पढ़ने के लिए डाउनलोड करें ज़ी हिंदुस्तान न्यूज़ ऐप.