नई दिल्ली: इंदिरा गांधी राष्ट्रीय मुक्त विश्वविद्यालय (IGNOU) में जनवरी, 2021 सेशन के लिए एडमिशन शुरू हो चुके हैं. IGNOU ने एडमिशन के लिए अंतिम तारीख को बढ़ाकर 15 मार्च, 2021 कर दिया है. इससे पहले IGNOU में आवेदन की अंतिम तारीख 28 फरवरी, 2021 थी. 


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

इच्छुक छात्र बैचलर्स डिग्री प्रोग्राम, मास्टर्स प्रोग्राम और डिप्लोमा कोर्स में एडमिशन के लिए रजिस्ट्रेशन करा सकते हैं. 


कैसे करें आवेदन


IGNOU में नया एडमिशन लेने वाले छात्र IGNOU के ऑनलाइन प्रवेश पोर्टल- https://ignouadmission.samarth.edu.in/  पर जाकर आवेदन कर सकते हैं. 


अगर कोई छात्र पहले से ही IGNOU में किसी कोर्स में रजिस्टर्ड है, तो वह https://ignou.samarth.edu.in वेबसाइट पर जाकर ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन कर सकते हैं. 



इसके अलावा छात्र अधिक जानकारी के लिए IGNOU की आधिकारिक वेबसाइट पर भी विजिट कर सकते हैं. 


यह भी पढ़िए: Weather Forcast: IMD ने डराया, इस बार भयंकर सताएगी गर्मी


जानिए कैसे करें रजिस्ट्रेशन


अगर कोई छात्र IGNOU में बैचलर्स डिग्री, मास्टर्स डिग्री और डिप्लोमा कोर्स के लिए आवेदन करना चाहता है, तो वह इस प्रक्रिया को अपनाकर आवेदन कर सकता है.


सबसे पहले आवेदक को IGNOU के ऑनलाइन एडमिशन पोर्टल पर विजिट करना होगा. 


इसके बाद आवेदक को 'न्यू रजिस्ट्रेशन' के ऑप्शन पर क्लिक करना होगा.


इसके बाद आपको अपनी डिटेल्स रजिस्ट्रेशन पेज पर भरनी होंगी.


इसके बाद आपका यूजरनेम और पासवर्ड बन जाएगा. 


इस नए यूजरनेम और पासवर्ड के जरिए आप पानी प्रोफाइल में लॉग इन कर सकते हैं.


इसके बाद आपको कोर्स सेलेक्ट करना होगा, जिसमें आप आवेदन करना चाहते हैं.


इसके बाद आपको अपना आवेदन फॉर्म सबमिट करना होगा.


आप भविष्य के लिए अपने एप्लीकेशन फॉर्म की हार्ड कॉपी सेव करके भी रख सकते हैं. 


यह भी पढ़िए: दिल्ली से बिलासपुर के बीच हवाई यात्रा शुरू, प्रयागराज होते हुए जाएगी फ्लाइट


Zee Hindustan News App: देश-दुनिया, बॉलीवुड, बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल और गैजेट्स की दुनिया की सभी खबरें अपने मोबाइल पर पढ़ने के लिए डाउनलोड करें ज़ी हिंदुस्तान न्यूज़ ऐप.