Weather Forcast: IMD ने डराया, इस बार भयंकर सताएगी गर्मी

IMD ने अपने पूर्वानुमान में कहा कि मार्च से मई तक उत्तर, उत्तर पूर्व तथा पूर्व और पश्चिम भारत के कुछ हिस्सों में दिन का तापमान सामान्य से अधिक रहने की संभावना है. विभाग ने हालांकि, दक्षिण और इससे सटे मध्य भारत में तापमान सामान्य से नीचे रहने का पूर्वानुमान जताया है.  

Written by - Zee Hindustan Web Team | Last Updated : Mar 2, 2021, 11:12 AM IST
  • मार्च की शुरुआत के साथ ही पड़ रही चिलचिलाती धूप
  • वेस्टर्न डिस्टरबेंस में कमी भी तेज धूप की एक वजह है
Weather Forcast: IMD ने डराया, इस बार भयंकर सताएगी गर्मी

नई दिल्लीः मौसम विज्ञान विभाग के महानिदेशक मृत्युंजय महापात्रा ने सोमवार को कहा कि दिल्ली-एनसीआर में मार्च से मई तक लू चलने और दिन और रात के तापमान के सामान्य से अधिक रहने के आसार हैं. उन्होंने कहा कि हरियाणा, चंडीगढ़ और दिल्ली में तापमान सामान्य से 0.5 डिग्री सेल्सियस तक अधिक होने की 60 प्रतिशत संभावना है.

सामान्य से ऊपर रहेगा तापमान 

महापात्रा ने कहा, ‘‘पश्चिमी उत्तर प्रदेश, हरियाणा, चंडीगढ़, दिल्ली ऐसे क्षेत्र हैं जहां अधिकतम और न्यूनतम, दोनों मामलों में तापमान सामान्य से ऊपर रहने (की संभावना) है. इस क्षेत्र में, आप लू की उम्मीद कर सकते हैं, रात और दिन गर्म होने की आशंका है.’’

ये भी पढ़ें- CISCE Board की परीक्षा तिथि की घोषणा, जानिये कब से हैं 10वीं और 12वीं की परीक्षाएं

दक्षिण में राहत की उम्मीद

IMD ने अपने पूर्वानुमान में कहा कि मार्च से मई तक उत्तर, उत्तर पूर्व तथा पूर्व और पश्चिम भारत के कुछ हिस्सों में दिन का तापमान सामान्य से अधिक रहने की संभावना है.

विभाग ने हालांकि, दक्षिण और इससे सटे मध्य भारत में तापमान सामान्य से नीचे रहने का पूर्वानुमान जताया है.

ये भी पढ़ें- CoWIN 2.0 App: जानिए वैक्सीन के लिए कैसे कराएं रजिस्ट्रेशन, App में हुए कुछ नए बदलाव

28 फरवरी को शीत की विदाई, लेकिन सीधे गर्मी आ गई

28 फरवरी को पौष पूर्णिमा के साथ ही शीत ऋतु की आधिकारिक विदाई हो गई है. परंपरागत तरीके से यही समय होता है जब शीत ऋतु खत्म मानी जाती है और गर्मी के आने की तैयारी होती है.

लेकिन इन दोनों ही ऋतुओं के बीच एक महीने का अंतर होता है, जिसमें मौसम कुछ सर्द और गर्म होता है. इसके बाद धीरे-धीरे तापमान में वृद्धि होती जाती है.

ये भी पढ़ें- PM Fasal Beema Yojana: जानिए किसान कैसे पाएं फसल में हुए नुकसान का मुआवजा

तेजी से बढ़ रहा तापमान

लेकिन, इस बार मार्च की शुरुआत के साथ ही जिस तरह कि चिलचिलाती धूप पड़नी शुरू हुई है, उससे ऐसा लग रहा है कि गर्मी का मौसम जल्द ही शुरू हो जाएगा. 1 मार्च को न्यूनतम तापमान 20 डिग्री सेल्सियस और अधिकतम तापमान 27 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया था.

इसी तरह दो मार्च (आज) सुबह ही तापमान 21 डिग्री सेल्सियस न्यूनतम और अधिकतम 30 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया.  

ये भी पढ़ें- PM Kisan Yojana: Kisan Credit Card योजना का पूरा हुआ एक साल, जानिए कैसे उठाएं लाभ

एक वजह यह भी

उत्तर भारतीय मौसम को देखें तो उसपर पश्चिमी विक्षोभ अधिक प्रभावी होता है. मौसम विज्ञानियों के मुताबिक, जितनी वेस्टर्न डिस्टरबेंस आएगी, मौसम उसी के अनुसार होगा. सामान्य रूप से फरवरी में छह वेस्टर्न डिस्टरबेंस आती हैं लेकिन इस बार एक ही वेस्टर्न डिस्टरबेंस आई है जो कि चार फरवरी को आया था.

वेस्टर्न डिस्टरबेंस नहीं होने से बादल भी नहीं हैं, लिहाजा धूप सीधी पड़ रही है. यह स्थिति कम से कम अप्रैल और मई के बीच की है, लेकिन इस बार फरवरी और मार्च में ही ऐसी स्थिति बन रही है. लिहाजा तापमान बढ़ रहा है.

ये भी पढ़ें- LPG Gas Price: फिर बढ़े एलपीजी के दाम, आम-आदमी को नहीं मिली राहत

दिल्ली का तापमान
राष्ट्रीय राजधानी में मंगलवार सुबह न्यूनतम तापमान सामान्य से दो डिग्री अधिक 15.3 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया. भारत मौसम विज्ञान विभाग के अधिकारियों ने यह जानकारी दी और बताया कि अधिकतम तापमान 29 डिग्री सेल्सियस के आसपास रह सकता है. उन्होंने बताया कि हवा में आर्द्रता का स्तर 62 प्रतिशत दर्ज किया गया. मौसम विशेषज्ञों ने दिन में तेज हवाएं चलने का पूर्वानुमान लगाया है.

केन्द्रीय प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड के अनुसार राष्ट्रीय राजधानी में वायु गुणवत्ता (एक्यूआई) ‘सामान्य’ श्रेणी में दर्ज की गई. सुबह आठ बजकर पांच मिनट पर AQI 175 रहा. दिल्ली में सोमवार को न्यूनतम तापमान कुछ डिग्री की गिरावट के साथ 11.8 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया था.

Zee Hindustan News App: देश-दुनिया, बॉलीवुड, बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल और गैजेट्स की दुनिया की सभी खबरें अपने मोबाइल पर पढ़ने के लिए डाउनलोड करें ज़ी हिंदुस्तान न्यूज़ ऐप.

ट्रेंडिंग न्यूज़