Special FD Scheme Deadline: इस महीने बंद हो जाएंगी इन दो बैंकों की स्पेशल FD, तुरंत उठाएं 8% तक ब्याज पाने का मौका

IDBI, Indian Bank Fds: इंडियन बैंक और आईडीबीआई बैंक (Indian Bank and IDBI Bank) की उच्च ब्याज दरों वाली स्पेशल फिक्स्ड डिपॉजिट इस महीने बंद हो जाएगी. दोनों FD 31 अक्टूबर 2023 तक वैध है.

Written by - Zee Hindustan Web Team | Last Updated : Oct 21, 2023, 05:58 PM IST
  • Ind Super 400 days और Ind Super 300 days 31 अक्टूबर तक वैध है.
  • अमृत महोत्सव एफडी 375 दिन भी इस महीने तक ही वैध है.
Special FD Scheme Deadline: इस महीने बंद हो जाएंगी इन दो बैंकों की स्पेशल FD, तुरंत उठाएं 8% तक ब्याज पाने का मौका

IDBI, Indian Bank Fds: इंडियन बैंक और आईडीबीआई बैंक (Indian Bank and IDBI Bank) की उच्च ब्याज दरों वाली स्पेशल फिक्स्ड डिपॉजिट इस महीने बंद हो जाएगी. इंडियन बैंक की विशेष जमा जिसे इंड सुपर 400 दिन इंड सुपर 300 दिन ( Ind Super 400 days Ind Super 300 days) कहा जाता है, 31 अक्टूबर 2023 को समाप्त होगी. IDBI बैंक की विशेष एफडी जिसे अमृत महोत्सव एफडी (Amrit Mahotsav FD 375 Days, 444 Days) कहा जाता है, यह भी 31 अक्टूबर 2023 तक वैध है.

इंडियन बैंक स्पेशल एफडी

Ind Super 400 days
यह विशेष FD कॉलेबल ऑप्शन्स के साथ 400 दिनों के लिए 10,000 रुपये से लेकर 2 करोड़ रुपये से कम के निवेश पर उच्च ब्याज दर प्रदान करता है.

इंडियन बैंक अब आम जनता को 7.25%, वरिष्ठ नागरिकों को 7.75% और अति वरिष्ठ नागरिकों को 8.00% ब्याज दरों की पेशकश करता है.

Ind Super 300 days
वेबसाइट के अनुसार, विशेष खुदरा फिक्स्ड डिपॉजिट प्रोडक्ट 'IND SUPREME 300 DAYS' 01.07.2023 से लॉन्च किया गया है, जो कॉलेबल ऑप्शन्स के साथ FD/MMD के रूप में 300 दिनों के लिए 5000 रुपये से 2 करोड़ से कम तक के निवेश के लिए आकर्षक ब्याज दर प्रदान करता है.

इंडियन बैंक की FD पर ब्याज दरें
इंडियन बैंक 7 दिनों से लेकर 10 साल तक की अवधि के लिए 2.80% से 6.70% (विशेष एफडी को छोड़कर) के बीच ब्याज दर प्रदान करता है.

IDBI बैंक विशेष एफडी
बैंक की वेबसाइट के अनुसार, IDBI बैंक ने अमृत महोत्सव एफडी 375 दिनों और 444 दिनों नामक विशेष एफडी की वैधता तिथि को बढ़ा दिया है. बैंक ने इन विशेष फिक्स्ड डिपॉजिट की समयसीमा को 30 सितंबर, 2023 से बढ़ाकर 31 अक्टूबर तक कर दिया है.

अमृत महोत्सव एफडी 375 दिन
बैंक वृद्ध लोगों को 7.65% ब्याज देता है. बैंक नियमित, एनआरई और एनआरओ ग्राहकों को 375 दिनों की अमृत महोत्सव एफडी योजना के तहत 7.10% की ब्याज दर देता है. साथ ही, समय से पहले पैसे निकालने और उसे बंद करने का भी ऑप्शन है.

ये भी पढ़ें- डायमंड के हाउस में रहता है ये शख्स, एक साल में 24700 करोड़ रुपये बढ़ी संपत्ति, जानिए- क्या है बिजनेस

Zee Hindustan News App: देश-दुनिया, बॉलीवुड, बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल और गैजेट्स की दुनिया की सभी खबरें अपने मोबाइल पर पढ़ने के लिए डाउनलोड करें ज़ी हिंदुस्तान न्यूज़ ऐप.

 

 

ट्रेंडिंग न्यूज़