Indian Railway: यात्रियों के लिए राहत भरी खबर, रेलवे ने फिर शुरू किया इन एक्सप्रेस ट्रेनों का संचालन
कोरोना काल में कई ट्रेनों का संचालन रोके जाने के बाद भारत सरकार के रेल मंत्री ने बुधवार को कई ट्रेनों को फिर से हरी झंडी दिखाई है.
नई दिल्ली: देश में कोरोना वायरस का प्रभाव अब कम होता दिखा रहा है. देश के कई राज्यों में सरकारों ने लॉकडाउन में ढील भी बढ़ा दी है.
देश में कोरोना की दूसरी लहर का असर कम होते देख भारतीय रेलवे ने बड़ा फैसला लिया है. भारत सरकार के रेल मंत्री पीयूष गोयल ने बुधवार को अपने ट्विटर अकाउंट से ट्वीट करते हुए यह जानकारी साझा की है कि यात्रियों की सुविधाओं को ध्याम में रखते हुए कई ट्रेनों का संचालन शुरू किया जा रहा है.
उन्होंने अपने ट्वीट में यह भी कहा कि ये ट्रेनें देश के कई राज्यों से होकर गुजरेंगी और देश के कई शहरों से लोगों को यात्रा के लिए एक सुविधाजनक व सुरक्षित सफर मुहैया कराएंगी.
रेलवे ने शुरू की 31 जोड़ी स्पेशल ट्रेनें
भारतीय रेलवे ने देश में कुल 62 पैसेंजर ट्रेनों का संचालन फिर से शुरू किया है. 10 जून से इन ट्रेनों का संचालन शुरू कर दिया है. इन सभी ट्रेनों का संचालन 10 से 18 जून के बीच शुरू हो जाएगा.
यह भी पढ़िए: PM Kisan Yojana: किसानों को बेहद कम ब्याज पर मिल रहा लोन, जानिए कैसे उठाएं फायदा
उत्तर रेलवे ने अपने ट्विटर अकाउंट से ट्वीट करके इन ट्रेनों की सूची जारी की है. आइए जानते हैं इनमें कुछ मुख्य रूट पर चलने वाली ट्रेनों की सूची:
राजधानी एक्सप्रेस स्पेशल ट्रेन नंबर 02433 चेन्नई सेंट्रल से हजरत निजामुद्दीन तक 18 जून से शुरू होगी, जो कि हफ्ते में दो दिन शुक्रवार और रविवार को चलेगी.
राजधानी एक्सप्रेस स्पेशल ट्रेन नंबर 02434 हजरत निजामुद्दीन से चेन्नई सेंट्रल तक 16 जून से शुरू होगी, जो कि हफ्ते में दो दिन शुक्रवार और बुधवार को चलेगी.
जनशताब्दी एक्सप्रेस स्पेशल ट्रेन नंबर 02055 नई दिल्ली से देहरादून तक 15 जून से शुरू होगी.
जनशताब्दी एक्सप्रेस स्पेशल ट्रेन नंबर 02056 देहरादून से नई दिल्ली तक 14 जून से शुरू होगी.
जनशताब्दी एक्सप्रेस स्पेशल ट्रेन नंबर 02057 नई दिल्ली से उना हिमाचल तक 14 जून से शुरू होगी.
जनशताब्दी एक्सप्रेस स्पेशल ट्रेन नंबर 02058 उना हिमाचल से नई दिल्ली तक 15 जून से शुरू होगी.
नंदादेवी एक्सप्रेस स्पेशल ट्रेन नंबर 02402 देहरादून से कोटा तक 14 जून से शुरू होगी.
नंदादेवी एक्सप्रेस स्पेशल ट्रेन नंबर 02401 कोटा से देहरादून तक 15 जून से शुरू होगी.
यह भी पढ़िए: weather Update: मॉनसून ने दी दस्तक, देश के कई राज्यों में भारी बारिश का रेड अलर्ट जारी
Zee Hindustan News App: देश-दुनिया, बॉलीवुड, बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल और गैजेट्स की दुनिया की सभी खबरें अपने मोबाइल पर पढ़ने के लिए डाउनलोड करें ज़ी हिंदुस्तान न्यूज़ ऐप.