Vande Bharat: रेलवे ने उत्तर प्रदेश की दूसरी वंदे भारत ट्रेन का रूट बढ़ाया, इन यात्रियों को होगा फायदा
Gorakhpur-Lucknow Vande Bharat route: लखनऊ-गोरखपुर जंक्शन-लखनऊ वंदे भारत एक्सप्रेस की सेवाओं को प्रयागराज जंक्शन तक बढ़ा दिया गया है. इस ट्रेन को 07 जुलाई, 2023 को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा लॉन्च किया गया था. यह NER क्षेत्र के लिए पहली नए युग की ट्रेन भी है.
Gorakhpur-Lucknow Vande Bharat route: रेल यात्रियों के लिए खुशखबरी...भारतीय रेलवे ने उत्तर प्रदेश की दूसरी वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेन की सर्विस को बढ़ा दिया है. रेलवे बोर्ड ने इस सेमी-हाईस्पीड ट्रेन के विस्तार को मंजूरी दे दी है जो वर्तमान में लखनऊ और गोरखपुर जंक्शन रेलवे स्टेशन के बीच चलती है. यह देश की 25वीं नए जमाने की ट्रेन भी है. इसका संचालन और रखरखाव पूर्वोत्तर रेलवे (NER) जोन द्वारा किया जा रहा है.
लखनऊ-गोरखपुर जंक्शन वंदे भारत एक्सप्रेस का नया रूट
लखनऊ-गोरखपुर जंक्शन-लखनऊ वंदे भारत एक्सप्रेस की सेवाओं को प्रयागराज जंक्शन तक बढ़ा दिया गया है. इस ट्रेन को 07 जुलाई, 2023 को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा लॉन्च किया गया था. यह NER क्षेत्र के लिए पहली नए युग की ट्रेन भी है.
प्रयागराज-गोरखपुर जंक्शन-प्रयागराज वंदे भारत एक्सप्रेस की दूरी
प्रयागराज-गोरखपुर जंक्शन-प्रयागराज वंदे भारत एक्सप्रेस 355 किमी की दूरी सात घंटे 25 मिनट में तय करेगी. यह LTT-GKP सुपरफास्ट एक्सप्रेस और चौरीचौरा एक्सप्रेस के बाद इस रूट की सबसे तेज ट्रेन होगी. दोनों ट्रेनें क्रमशः 07:30 बजे और 09:05 बजे समान दूरी तय करती हैं.
कितने होते हैं कोच
ट्रेन संख्या 22549/22550 गोरखपुर-प्रयागराज-गोरखपुर वंदे भारत एक्सप्रेस शनिवार को छोड़कर सप्ताह में छह दिन चलेगी. ट्रेन आठ कोचों से बनी है - एसी चेयर कार और एक्जीक्यूटिव चेयर कार. इसकी क्षमता 530 यात्रियों की होगी.
प्रयागराज-गोरखपुर-प्रयागराज वंदे भारत एक्सप्रेस का महत्व
उत्तर प्रदेश की दूसरी वंदे भारत एक्सप्रेस क्षेत्र के पर्यटन के साथ-साथ आर्थिक विकास को भी बढ़ावा देगी. यात्री गोरखपुर में गोरखनाथ मठ, वीर बहादुर सिंह तारामंडल, रामगढ़ ताल जैसे कई तीर्थ और ऐतिहासिक स्थानों का दौरा कर सकेंगे. इससे व्यवसाय, व्यापार और वाणिज्य को भी बढ़ावा मिलेगा.
ये भी पढ़ें- Online Lottery: खूब निकल रही लौटरी, करोड़पति बन रहे लोग...क्या भारत में लीगल है ये खेल?
Zee Hindustan News App: देश-दुनिया, बॉलीवुड, बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल और गैजेट्स की दुनिया की सभी खबरें अपने मोबाइल पर पढ़ने के लिए डाउनलोड करें ज़ी हिंदुस्तान न्यूज़ ऐप.