नई दिल्ली: कोरोना वायरस के खिलाफ देश को जीत दिलाने के लिए एक कुशल सेनापति की तरह पीएम मोदी देश का नेतृत्व कर रहे हैं. 3 मई तक देश में लॉकडाउन के दौरान रेल सेवा भी बंद रहेगी. रेल मंत्रालय ने जानकारी दी है कि जनरल ट्रेन, मेल एक्सप्रेस ट्रेन, पैसेंजर ट्रेन, उपनगरीय ट्रेन, कोलकाता मेट्रो रेल, कोंकण रेलवे समेत सभी भारतीय रेल सेवाएं 3 मई तक निलंबित रहेंगी.



COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

पीएम मोदी ने ही ट्रेन बंद रखने के दिये रेलवे को आदेश


रेलवे ने जानकारी दी कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के लॉकडाउन बढ़ाने की घोषणा के बाद उन्होंने यात्री ट्रेनों को 3 मई तक रद करने का फैसला लिया. रेल अधिकारी ने कहा कि हमने लॉकडाउन के आगे बढ़ने को ध्यान में रखते हुए यह फैसला लिया है. रेल मंत्रालय की ओर से दी गई जानकारी मे बताया गया है कि प्रीमियम ट्रेनों, मेल और एक्सप्रेस ट्रेनों, पैसेंजर ट्रेनों, उपनगरीय ट्रेनों, कोलकाता मेट्रो रेल, कोंकण रेलवे सहित भारतीय रेल पर सभी यात्री ट्रेन सेवाएं 3 मई की रात 12 बजे तक निलंबित कर दिया गया है.


राष्ट्र के नाम संदेश: PM मोदी ने देशवासियों से '7 बातों में मांगा साथ'.


फिलहाल हवाई सेवाएं भी 30 अप्रैल तक बंद


उल्लेखनीय है कि देश में फिलहाल हवाई सेवाएं भी 30 अप्रैल तक बंद हैं. रेलवे की ओर से 3 मई तक यात्री ट्रेनें रद करने के फैसले के बाद अब हो सकता है हवाई सेवाओं को भी 3 मई तक रद करने पर कोई फैसला लिया जाए. हालांकि इसको लेकर अभी तक कोई आधिकारिक पुष्टि नहीं हुई है.


कई लोग घरों से दूर जगहों पर फंसे


उल्लेखनीय है कि देशभर में कोरोना वायरस को फैलने से रोकने के लिए सभी यात्री ट्रेनों को बंद कर दिया है. केवल मालगाड़ियां ही चलाई जा रही हैं. ऐसे में काफी लोग देश के अलग-अलग हिस्सों में फंस गए हैं और अपने घर पहुंचना चाहते हैं, लेकिन अभी इसका कोई साधन नहीं है.  इसलिए लाखों लोगों को ट्रेनों के चलने का इंतजार हैं. अब नए आदेश के मुताबिक 3 मई के बाद ही ट्रेनें चल सकेंगी.


गौरतलब है कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा कि देश में 3 मई तक लॉकडाइन जारी किया जाएगा. कोरोना के मरीज़ों की लगातार बढ़ रही संख्या से चिंतित पीएम मोदी ने बताया कि अगले एक सप्ताह में कोरोना के खिलाफ लड़ाई में कठोरता और ज्यादा बढ़ाई जाएगी.