राष्ट्र के नाम संदेश: PM मोदी ने देशवासियों से '7 बातों में मांगा साथ'

PM मोदी ने देशवासियों से कोरोना के खिलाफ जंग के दौरान मुख्य 7 बातों में साथ मांगा... जानिए, वो कौन सी बातें हैं?

Written by - Zee Hindustan Web Team | Last Updated : Apr 14, 2020, 11:01 AM IST
    1. 3 मई तक लॉकडाउन बढ़ाने का ऐलान
    2. प्रधानमंत्री ने राष्ट्र के नाम संदेश में की घोषणा
    3. पीएम मोदी ने देशवासियों से 7 बातों में मांगा साथ
राष्ट्र के नाम संदेश: PM मोदी ने देशवासियों से '7 बातों में मांगा साथ'

नई दिल्ली: देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने सुबह 10 बदे राष्ट्र के नाम संदेश में 3 मई तक लॉकडाउन बढ़ाने का ऐलान कर दिया है. उन्होंने इस दौरान ये भी कहा कि "हम धैर्य बनाकर रखेंगे, नियमों का पालन करेंगे तो कोरोना जैसी महामारी को भी परास्त कर पाएंगे. मैं आज 7 बातों में आपका साथ मांग रहा हूं."

'7 बातों में देश का साथ'

पहली बात-

"अपने घर के बुजुर्गों का विशेष ध्यान रखें. विशेषकर ऐसे व्यक्ति जिन्हें पुरानी बीमारी हो, उनकी हमें Extra Care करनी है, उन्हें कोरोना से बहुत बचाकर रखना है."

दूसरी बात-

"लॉकडाउन और Social Distancing की लक्ष्मण रेखा का पूरी तरह पालन करें ,घर में बने फेस कवर या मास्क का अनिवार्य रूप से उपयोग करें."

तीसरी बात-

"अपनी इम्यूनिटी बढ़ाने के लिए, आयुष मंत्रालय द्वारा दिए गए निर्देशों का पालन करें, गर्म पानी, काढ़ा, इनका निरंतर सेवन करें."

चौथी बात-

"कोरोना संक्रमण का फैलाव रोकने में मदद करने के लिए आरोग्य सेतु मोबाइल App जरूर डाउनलोड करें. दूसरों को भी इस App को डाउनलोड करने के लिए प्रेरित करें."

पांचवी बात-

"जितना हो सके उतने गरीब परिवार की देखरेख करें, उनके भोजन की आवश्यकता पूरी करें."

छठी बात-

"आप अपने व्यवसाय, अपने उद्योग में अपने साथ काम करने वाले लोगों के प्रति संवेदना रखें, किसी को नौकरी से न निकालें."

सातवीं बात-

"देश के कोरोना योद्धाओं, हमारे डॉक्टर- नर्सेस, सफाई कर्मी, पुलिसकर्मी इन सभी का पूरा सम्मान करें."

इसके साथ ही प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा कि सभी का यही सुझाव है कि लॉकडाउन को बढ़ाया जाए. ऐसे में प्रघानमंत्री मोदी ने 3 मई तक लॉकडाउन बढ़ाने का ऐलान कर दिया है.

उन्होंने कहा कि "भारत ने holistic approach न अपनाई होती, integrated approach न अपनाई होती, तेज फैसले न लिए होते तो आज भारत की स्थिति कुछ और होती. लेकिन बीते दिनों के अनुभवों से ये साफ है कि हमने जो रास्ता चुना है, वो सही है."

इसे भी पढ़ें: पीएम मोदी ने राष्ट्रीय संबोधन में किया ऐलान, देश में 3 मई तक रहेगा लॉकडाउन

साथी ही पीएम मोदी ने कहा कि अगर सिर्फ आर्थिक दृष्टि से देखें तो अभी ये मंहगा जरूर लगता है लेकिन भारतवासियों की जिंदगी के आगे इसकी कोई तुलना नहीं हो सकती. सीमित संसाधनों के बीच, भारत जिस मार्ग पर चला है, उस मार्ग की चर्चा आज दुनियाभर में हो रही है.

इसे भी पढ़ें: Good News: कोरोना के खिलाफ जीत की ओर भारत! पढ़ें, 6 अहम सबूत

इसे भी पढ़ें: दुनिया को संकट में डालने वाला 'धोखेबाज' चीन पड़ा अलग थलग

ट्रेंडिंग न्यूज़