Krishna Janmashtami Quiz: देशभर में जन्माष्टमी की धूम है. मथुरा-वृंदावन सहित अन्य मंदिरों में भक्तों की भारी भीड़ है. वहीं, आज के दिन छुट्टी रहती है. तो ऐसे में आप घर बैठकर हमारे क्विज के सवालों के जवाब दे सकते हैं.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

हम आपको जन्माष्टमी के अवसर पर भगवान श्रीकृष्ण से जुड़ी जानकारी वाले सवाल पूछेंगे, जिसके उत्तर पाकर आप नंद के लाला के प्रति अपनी जानकारी को चेक कर पाएंगे और साथ ही अपना ज्ञान भी बढ़ा पाएंगे.


भगवान श्रीकृष्ण पर पूछे गए इन सवालों का जवाब दें (GK 10+ Ques Ans on Krishna)


सवाल: श्रीकृष्ण की सेना का नाम क्या था?
जवाब- नारायणी सेना


सवाल: श्रीकृष्ण को सुदर्शन चक्र किसने प्रदान किया?
जवाब- भगवान श्रीकृष्ण ने सुदर्शन चक्र भगवान परशुराम से प्राप्त किया था.


सवाल: श्रीकृष्ण किस वृक्ष को स्वर्ग से धरती पर लाए थे?
जवाब- पौराणिक मान्यता के अनुसार पारिजात के वृक्ष को स्वर्ग से लाकर धरती पर लगाया गया था.


सवाल: श्रीकृष्ण ने युधिष्ठिर को किस व्रत को रखने की सलाह दी थी?
जवाब- एकादशी व्रत


सवाल: श्रीकृष्ण ने 14 विद्याएं और 64 कलाएं कितने दिनों में सीखीं?
जवाब- उज्जैन में ऋषि सांदीपनि के आश्रम में 64 दिन रहकर श्रीकृष्ण ने 14 विद्याएं और 64 कलाएं सीख ली थीं.


सवाल: कृष्ण की किस पत्नी को देवी लक्ष्मी का अवतार माना जाता था?
जवाब- रुक्मणी


सवाल: कृष्ण का गरीब ब्राह्मण, बचपन का मित्र कौन था?
जवाब-  सुदामा (एक गरीब ब्राह्मण) भगवान कृष्ण के बचपन के मित्र थे.


Trending Quiz: श्रीकृष्ण को मानते हैं तो जरा चेक करें अपनी भक्ति, दीजिए इन कुछ आसान सवालों के जवाब


सवाल: महाभारत में कृष्ण किसकी ओर से लड़े थे?
जवाब- महाभारत में कृष्ण लड़े नहीं थे बल्कि वे अर्जुन के सारथी थे.


सवाल: कृष्ण द्वारा गोपियों के साथ किया जाने वाला नृत्य का क्या नाम था?
जवाब- रास लीला


सवाल: भगवान कृष्ण के राज्य का नाम क्या है?
जवाब- द्वारका


सवाल: भगवान कृष्ण का जन्म किस स्थान पर हुआ था?
जवाब- कारागार में भगवान जन्मे थे.


ये भी पढ़ें- Ration Card: राशन कार्ड धारकों के लिए नई योजना की घोषणा, अब फ्री चावल की जगह मिलेंगी ये 9 चीजें


Zee Hindustan News App: देश-दुनिया, बॉलीवुड, बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल और गैजेट्स की दुनिया की सभी खबरें अपने मोबाइल पर पढ़ने के लिए डाउनलोड करें ज़ी हिंदुस्तान न्यूज़ ऐप.