मुंबई: टेलीकॉम कंपनी जियो और गूगल के बहुप्रतीक्षित किफायती स्मार्टफोन जियोफोन नेक्स्ट का इंतजार खत्म हुआ. यह दिवाली से स्टोर्स पर उपलब्ध होगा.
दोनों कंपनियों की ओर से संयुक्त रूप से डिजाइन किया गया स्मार्टफोन केवल 1,999 रुपये के प्रवेश मूल्य पर उपलब्ध होगा. बाकी का भुगतान 18 या 24 महीनों में आसान ईएमआई के माध्यम से किया जाएगा. इस स्मार्टफोन को एकमुश्त 6,499 रुपये देकर भी खरीदा जा सकता है. 


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

'त्योहारी सीजन में फोन लाने पर खुशी'
यह स्मार्टफोन देशभर में रिलायंस रिटेल के जियोमार्ट डिजिटल रिटेल स्टोर्स पर उपलब्ध होगा. रिलायंस इंडस्ट्रीज के अध्यक्ष और प्रबंध निदेशक, मुकेश अंबानी ने कहा, 'मुझे खुशी है कि गूगल और जियो टीमों ने भारतीय उपभोक्ताओं को त्योहारी सीजन के लिए समय पर इस सफल डिवाइस को लाने में सफलता हासिल की है. कोविड महामारी के कारण वर्तमान में वैश्विक आपूर्ति श्रृंखला चुनौतियों के बावजूद ये उपभोक्ताओं के लिए समय पर उपलब्ध है.'


गूगल और अल्फाबेट के सीईओ सुंदर पिचाई ने कहा, 'जियोफोन नेक्स्ट भारत के लिए डिजाइन किया गया एक किफायती स्मार्टफोन है, जो इस विश्वास से प्रेरित है कि भारत में हर किसी को इंटरनेट के अवसरों से लाभ उठाना चाहिए.'


ये हैं खासियतें
जियोफोन नेक्स्ट (5.45 इंच) में प्रगति ओएस है, जो एंड्रॉइड का एक अनुकूलित संस्करण है. इसमें मल्टी-टच एचडी प्लस स्क्रीन, पीछे की तरफ 13 एमपी कैमरा और 8 एमपी फ्रंट कैमरा होगा. 2 जीबी रैम और 32 जीबी इंटरनल स्टोरेज वाला डिवाइस एंटी-फिंगरप्रिंट कोटिंग के साथ कॉर्निग गोरिल्ला ग्लास 3 पेश करेगा. इसकी इंटरनल स्टोरेज को 512 जीबी तक बढ़ाया जा सकता है. 


3,500 एमएएच की होगी बैटरी
इसमें क्यूएम-215 (1.3 गीगाहर्ट्ज तक का क्वाड-कोर) नामक क्वालकॉम स्नैपड्रैगन चिप होगा. 3.5 एमएम ऑडियो जैक के साथ 3,500 एमएएच की बैटरी और 2 डुअल-सिम नैनो स्लॉट होंगे. डिवाइस 10 भाषाओं में आसान एक्सेस और कंज्यूम कंटेंट की पेशकश करेगा. जियोफोन नेक्स्ट का दावा है कि यह कम रोशनी की स्थिति में एचडीआर मोड में शानदार तस्वीरें और वीडियो देता है, जो इमेजिस में व्यापक रंग और गतिशील रेंज लाता है.


देश में डिजिटल परिवर्तन लाएगा जियोफोन
साइबर मीडिया रिसर्च के अनुसार, उद्योग खुफिया समूह (आईआईजी) के प्रमुख प्रभु राम ने कहा कि जियोफोन नेक्स्ट भारत में डिजिटल परिवर्तन को और बढ़ावा देगा. यह 300 मिलियन से अधिक उपभोक्ताओं को पुराने 2जी नेटवर्क से अधिक कुशल और बेहतर 4जी नेटवर्क की ओर ले जाएगा.


यह भी पढ़िएः पहले सिद्धार्थ शुक्ला और अब पुनीत राजकुमार, जानें किन आदतों के चलते दिल लेता है जान


Zee Hindustan News App: देश-दुनिया, बॉलीवुड, बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल और गैजेट्स की दुनिया की सभी खबरें अपने मोबाइल पर पढ़ने के लिए डाउनलोड करें ज़ी हिंदुस्तान न्यूज़ ऐप.