NHRC Recruitment 2021: राष्ट्रीय मानवाधिकार आयोग में काम करने का मौका, जानिए Details
राष्ट्रीय मानवाधिकार आयोग ने स्टेनोग्राफर और रिसर्च असिस्टेंट समेत विभिन्न पदों के लिए नौकरियां निकाली है.
नई दिल्ली: राष्ट्रीय मानवाधिकार आयोग (NHRC) में कई पदों पर वेकेंसी हैं. आयोग ने स्टेनोग्राफर और रिसर्च असिस्टेंट समेत विभिन्न पदों के लिए नियुक्तियां जारी की हैं. अगर आप इस मानव अधिकारों के लिए सजग हैं और इस विषय में रुचि रखते हैं तो आपके लिए इस क्षेत्र में काम करने का बेहतर मौका है. अगर आप इस नियुक्ति से जुड़ी योग्यता को पूरी करते हैं तो 22 फरवरी से पहले भर्ती के लिए आवेदन कर सकते हैं. आवेदन की प्रक्रिया Online नहीं रखी गई है.
ये नियुक्तियां 26 स्टेनोग्राफर (Stenographer), रिसर्च असिस्टेंट (Research Assistant), सेक्शन ऑफिसर (Section Officer), असिस्टेंट रजिस्ट्रार (Assistant Registrar), असिस्टेंट लाइब्रेरियन (Assistant Librarian), रिसर्च ऑफिसर (Research Officer), जूनियर ट्रांसलेटर (Junior Translator), सीनियर ट्रांसलेटर (Senior Translator), स्टाफ कार ड्राइवर और पुलिस अधीक्षक (SP) के पदों के लिए हैं. योग्य प्रतिनिधि डाक (By Post) से अपना आवेदन भेज सकते हैं.
इन पदों पर जारी की गई हैं नियुक्तियां
पद: 26 स्टेनोग्राफर और रिसर्च असिस्टेंट समेत विभिन्न पद
आवेदन की अंतिम तारीख : 22 फरवारी, 2021
जगह: नई दिल्ली (New Delhi)
संगठन: राष्ट्रीय मानवाधिकार आयोग (National Human Rights Commission)
पद खाली
Specialist Gr. II (Thoracic Surgery: 01 पद
सिस्टम ऐनलिस्ट: 01 पद
स्वास्थ्य शिक्षा अधिकारी: 01 पद
मनोवैज्ञानिक: 01 पद
पुलिस अधीक्षक: 03 पद
असिस्टेंट रजिस्ट्रार: 04 पद
रिसर्च ऑफिसर: 03 पद
सेक्शन ऑफिसर: 01 पद
सीनियर ट्रांसलेटर (हिंदी): 01 पद
रिसर्च असिस्टेंट: 02 पद
जूनियर ट्रांसलेटर (हिंदी): 01 पद
स्टेनोग्राफर: 09 पद
असिस्टेंट लाइब्रेरियन: 01 पद
स्टाफ कार ड्राइवर: 01 पद
योग्यता
केंद्र सरकार, राज्य सरकार, केंद्र शासित प्रदेशों, स्वायत्त या वैधानिक संगठनों, PSU और विश्वविद्यालयों में काम कर चुके Retired अधिकारी ही इन जॉब्स के लिए Apply कर सकते हैं.
इतना मिलेगा वेतन
पुलिस अधीक्षक: Rs. 123100 –Rs. 215900
असिस्टेंट रेजिस्ट्रार: Rs. 67700 –Rs. 208700
रिसर्च ऑफिसर: Rs. 5610 –Rs. 177500
सेक्शन ऑफिसर: Rs. 47600 –Rs. 151100
सीनियर ट्रांसलेटर (हिंदी): Rs. 44900 –Rs. 14200
रिसर्च असिस्टेंट: Rs. 35400 –Rs. 11240
जूनियर ट्रांसलेटर (हिंदी): Rs.35400 –Rs. 112400
स्टेनोग्राफर: Rs. 25500 Rs. 81100
असिस्टेंट लाइब्रेरियन: Rs. 25500 –Rs. 81100
स्टाफ कार ड्राइवर: Rs. 19900 –Rs. 63200
आधिकारिक Notification: यहां जाने
सरकारी वेबसाइट: यहां जाने
ये भी पढ़ें- Job Vacancy: 12वीं पास के लिए DSRVS में निकली सरकारी नौकरी
Zee Hindustan News App: देश-दुनिया, बॉलीवुड, बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल और गैजेट्स की दुनिया की सभी खबरें अपने मोबाइल पर पढ़ने के लिए डाउनलोड करें ज़ी हिंदुस्तान न्यूज़ ऐप.