महिलाओं को हर महीने मिलेंगे एक हजार रुपये, बस भरना होगा ये आसान सा फॉर्म
Ladli Bahna Yojana, How to earn money: मध्य प्रदेश में इस साल विधानसभा के चुनाव होने हैं. शिवराज सरकार ने लाडली बहना योजना का ऐलान किया था. इसके लिए आज से रजिस्ट्रेशन प्रक्रिया शुरू हो गई है.
Ladli Bahna Yojana, How to earn money: मध्य प्रदेश में इस साल विधानसभा के चुनाव होने हैं. शिवराज सरकार ने लाडली बहना योजना का ऐलान किया था. इसके लिए आज से रजिस्ट्रेशन प्रक्रिया शुरू हो गई है. मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने ऐलान किया था कि बहनों को हर महीने एक हजार रुपये मिलेंगे. उन्होंने कहा कि 8 मार्च, अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस से राज्य की प्रत्येक महिला को 'लाडली बहना योजना' (Ladli Bahna Yojana) के तहत 1000 रुपये प्रति महीने दिए जाएंगे.
ये महिलाएं कर सकती हैं अप्लाई
इस स्कीम के लिए राज्य की 21 साल की महिलाएं भी फॉर्म भर सकती हैं. लाडली बहना योजना का लाभ पाने के लिए बहनों की उम्र सीमा घटाकर अब 23 साल की जगह 21 साल कर दी गई है.
जानिए आवेदन की आखिरी तारीख
आज से दूसरे चरण का रजिस्ट्रेशन शुरू हो गया है. ये रजिस्ट्रेशन 20 अगस्त तक होगा. इसके लिए 21 साल से 60 साल तक की महिलाएं अप्लाई कर सकती हैं. सभी को आवेदन करवाने से पहले KYC कराना जरूरी है.
ऑनलाइन भरे जाएंगे फॉर्म
पहले चरण के लिए ऑफलाइन फॉर्म भरे गए थे. लेकिन इस बार ऑनलाइन फॉर्म भरे जा रहे हैं.दूसरे चरण में रजिस्ट्रेशन कराने वाली बहनों के खाते में 10 सितंबर को पहली किस्त के पैसे आएंगे.
मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने कहा कि महिलाएं योजना में मिलने वाली राशि का उपयोग परिवार को मजबूत बनाने में करें. योजना में मिलने वाली राशि से महिलाएं अपने बच्चों के लिए दूध, फल और सब्जी की व्यवस्था कर सकेंगी.
अब बहनों को हर महीने एक हजार रुपये यानी साल में 12 हजार और 5 साल में 60 हजार रुपये मिलेंगे. शिवराज सिंह ने कहा कि बहनों के लिए शुरू की जा रही लाड़ली बहना योजना के आवेदन अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस से लेना शुरू किए जाएंगे.
योजना की विशेषताएं
योजना के तहत महिलाओं को 1000 रुपए दिए जाएंगे.इस योजना में राज्य की लगभग 1 करोड़ महिलाओं को जोड़ने का लक्ष्य है.सरकार ने लाड़ली बहन योजना के लिए बजट में प्रतिवर्ष 12000 करोड़ रुपए का प्रावधान किया है.इस योजना के लिए सिर्फ मध्य प्रदेश राज्य की स्थाई निवासी महिलाएं ही आवेदन कर सकती हैं.महिला की आयु आवेदन के समय 21 वर्ष से कम और 60 वर्ष से अधिक नहीं होनी चाहिए.इसके लिए आवेदक का आधार कार्ड,आवेदक की फोटो, आवेदक खाते की डीटेल्स,मोबाइल नंबर,मूल निवास प्रमाण पत्र और जन्म प्रमाण पत्र की जरूरत होती है.
Zee Hindustan News App: देश-दुनिया, बॉलीवुड, बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल और गैजेट्स की दुनिया की सभी खबरें अपने मोबाइल पर पढ़ने के लिए डाउनलोड करें ज़ी हिंदुस्तान न्यूज़ ऐप.