डाक विभाग में आवेदन करने का आज आखिरी दिन, 10 वीं पास करें अप्लाई
अगर आप सरकारी नौकरी करने की चाहत रखते हैं तो यह खबर आपके लिए है. जॉब पाने के लिए आखिरी तारीख और आवेदन की पूरी प्रकिया के लिए इस खबर को अंत तक पढ़ें.
नई दिल्ली: हर कोई सरकारी नौकरी का सपना संजोए बैठा हुआ है लेकिन जरूरी नहीं कि शानदार मौका हर किसी के हाथ लगे. सरकारी नौकरी की चाहत में लोग दिन रात एक कर देते हैं. और सिर्फ एक मौका मिलने का इंतजार करते हैं. अगर अगर आप भी सरकारी नौकरी करना चाहते हैं तो भारतीय डाक विभाग द्वारा ग्रामीण डाक सेवक आपके लिए शानदार मौका लेकर आया है.
पदों का विवरण
भारतीय डाक विभाग द्वारा ग्रामीण डाक सेवक पदों पर आवेदन आमंत्रित किए गए हैं.
ये भी पढ़ें- DSRVS ने निकाली 433 पदों पर वेकेंसी, आवेदन करने की अंतिम तारीख बढ़ी
कुल खाली पदों की संख्या
यह भर्तियां कुल 3679 पदों के लिए की जा रही है.
दिल्ली पोस्टल सर्किल - 233 पद
आंध्र प्रदेश पोस्टल सर्किल - 2296 पद
ये भी पढ़ें- OPSC ने मेडिकल ऑफिसर के खाली पदों पर निकाली वेकेंसी, जल्द करें आवेदन
तेलंगाना पोस्टल सर्किल - 1150 पद
शैक्षणिक योग्यता
इच्छुक उम्मीदवारों किसी भी मान्यता प्राप्त स्कूल शिक्षा बोर्ड से गणित, स्थानीय भाषा और अंग्रेजी के साथ दसवीं पास होना अनिवार्य है, इसके साथ ही हिन्दी भाषा का ज्ञान होना भी जरूरी है.
टेक्निकल योग्यता
मान्यता प्राप्त स्कूल शिक्षा बोर्ड से बेसिक कंप्यूटर ट्रेनिंग सर्टिफिकेट होना अनिवार्य है.
ये भी पढ़ें- राजधानी के RML अस्पताल में सीनियर रेजीडेंट की बंपर भर्तियां, जल्द करें आवेदन
अंतिम तारीख
आवेदन करने की प्रारंभिक तारीख: 27 जनवरी, 2021
ये भी पढ़ें- LPG Gas लीक होने पर पैनिक न करें, इन तरीकों से करें बचाव
आवेदन करने की आखिरी तारीख: 1 मार्च, 2021
आयु सीमा
राज्य लोक सेवा आयोग ने आवेदन के लिए उम्मीदवार की उम्र 18 से 40 के बीच निर्धारित की है.
ये भी पढ़ें- जल्दी से कर डालिए शॉपिंग, बढ़ने वाले हैं रेडीमेड कपड़ों के दाम
चयन प्रक्रिया
इच्छुक उम्मीदवारों का चयन मेरिट के आधार पर किया जाएगा.
ये भी पढ़ें- Pension Plan: बुढ़ापे में चाहते हैं आराम, तो उठाइए इन सरकारी पेंशन योजनाओं का लाभ
आवेदन प्रक्रिया
उम्मीदवार इस जॉब से जुड़ी अधिक जानकारी के लिए ओडिशा लोक सेवा आयोग की https://dailyekhabar.com/gramin-dak-sevak-recruitment/ आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर देख सकते हैं. इस भर्ती संबंधी पूरी जानकारी के लिए वेबसाइट विजिट करें.
Zee Hindustan News App: देश-दुनिया, बॉलीवुड, बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल और गैजेट्स की दुनिया की सभी खबरें अपने मोबाइल पर पढ़ने के लिए डाउनलोड करें ज़ी हिंदुस्तान न्यूज़ ऐप.