जल्दी से कर डालिए शॉपिंग, बढ़ने वाले हैं रेडीमेड कपड़ों के दाम

अगर आप कपड़े खरीदने के बारे में सोच रहे हैं, तो यह बिल्कुल सही समय है. देश में जल्द ही रेडीमेड कपड़ों के दाम बढ़ने के आसार हैं.

Written by - Zee Hindustan Web Team | Last Updated : Feb 22, 2021, 11:09 AM IST
  • अंतर्राष्ट्रीय बाजार में बढ़ी कच्चे माल की कीमत
  • दीपावली तक राहत के कोई आसार नहीं
जल्दी से कर डालिए शॉपिंग, बढ़ने वाले हैं रेडीमेड कपड़ों के दाम

नई दिल्ली: आने वाले दिनों में रेडीमेड कपड़ों के दाम में 10 से 15 प्रतिशत तक की बढ़ोत्तरी देखी जा सकती है. कोरोना महामारी के कारण लॉकडाउन की मार से कपड़ा उद्योग भी अछूता नहीं रहा.

सर्दी के मौसम में ऊनी कपड़ों की मांग बढ़ने से कपड़ा उद्योग क्षेत्र को कुछ राहत अवश्य मिली है. 

कपड़ों की कीमत में होगी बढ़ोत्तरी 
रेडीमेड कपड़ों के लिए इस्तेमाल होने वाले कच्चे माल की कीमतों में बढ़ोत्तरी हुई है. इसका असर रेडीमेड कपड़ा उद्योग पर भी देखने को मिलेगा. 

बीते दिनों में कपड़ों की मैन्युफैक्चरिंग में इस्तेमाल होने वाले धागों के दाम में बढ़ोत्तरी हुई है.

बीते साल फरवरी में धागे की कीमत लगभग 200 रुपये प्रति किलो थी, जो फरवरी, 2021 में बढ़कर 260 रुपये प्रति किलो तक पहुंच गई है.

धागों की कीमत में 35 प्रतिशत का इजाफा देखा गया है. 

इसके साथ ही अंतर्राष्ट्रीय बाजार में भी धागों की मांग बढ़ी है, जिस कारण इसकी कीमतों में इजाफा हुआ है.

एक रिपोर्ट के मुताबिक, बाजार में कच्चे माल की कीमत बढ़ने के कारण भारतीय बाजार में रेडीमेड कपड़ों के दाम में 10 से 15 प्रतिशत की बढ़ोत्तरी देखने को मिल सकती है. 

यह भी पढ़िए: Pension Plan: बुढ़ापे में चाहते हैं आराम, तो उठाइए इन सरकारी पेंशन योजनाओं का लाभ

यार्न-कलर की कीमतों में आया उछाल
धागे की कीमत बढ़ने के साथ-साथ इसकी रंगाई में इस्तेमाल होने वाले यार्न कलर की कीमतों में भी इजाफा हुआ है.

बीते साल की तुलना में इस साल यार्न कलर की कीमतों में 10 से 15 प्रतिशत का इजाफा देखा गया है.

यार्न कलर की कीमत बढ़ने के साथ ही प्रोसेसिंग के लिए इस्तेमाल होने वाले केमिकल के दामों में भी बढ़ोतरी हुई है. 

दीपावली के बाद भी दाम गिरने के आसार नहीं
कोरोना काल के बाद शादियों का सीजन लौट आने से कपड़ा उद्योग ने एक बार फिर रफ्तार पकड़ी है.

अभी ज्यादातर कपड़ा कारोबारी फेस्टिव सीजन के कपड़ों को तैयार करने में लगे हुए हैं. बाजार में कच्चे माल की कीमत बढ़ने का असर फेस्टिव सीजन में बिकने वाले रेडीमेड कपड़ों पर भी देखने को मिलेगा.

कपड़ा कारोबारियों का मानना है कि रेडीमेड कपड़ों पर बढ़ने वाली यह महंगाई दीपावली के बाद तक बनी रहेगी.

उसके बाद ही हम यह उम्मीद लगा सकते हैं कि बाजार में कच्चे माल की कीमतों में कुछ गिरावट देखने को मिलेगी. 

यह भी पढ़िए: Weather Update: देश के कई इलाकों में छाई रही हल्की धुंध, जानिए मौसम का हाल

Zee Hindustan News App: देश-दुनिया, बॉलीवुड, बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल और गैजेट्स की दुनिया की सभी खबरें अपने मोबाइल पर पढ़ने के लिए डाउनलोड करें ज़ी हिंदुस्तान न्यूज़ ऐप. 

ट्रेंडिंग न्यूज़