नई दिल्ली: दिल्ली में एक बार शराब पर भारी छूट मिल रही है. दिल्ली सरकार के आबकारी विभाग ने इसे लेकर नया आदेश भी जारी किया है. आबकारी विभाग के नए आदेश के अनुसार, दिल्ली में अब आप शराब पर भारी डिस्काउंट का लाभ उठा सकते हैं. दिल्ली में एक बार फिर आपको शराब की दुकानों के बाहर लंबी कतारें देखेने को मिल सकती हैं. 


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

शराब पर मिलेगा इतना डिस्काउंट


दिल्ली सरकार के नए आदेश के अनुसार, अब दिल्ली में शराब विक्रेता शराब के एमआरपी रेट पर 25 प्रतिशत का डिस्काउंट दे सकते हैं. इससे पहले दिल्ली सरकार ने नई आबकारी नीति के तहत दिल्ली में शराब विक्रेताओं को यह सहूलियत दी थी कि वे एमआरपी से कम रेट पर शराब की बिक्री कर सकते हैं. 


नई नीति का लाभ उठाते हुए दिल्ली में जनवरी, फरवरी के महीने में कई शराब विक्रेताओं ने शराब के एमआरपी रेट पर भारी छूट की घोषणा की थी. इस छूट के बाद दिल्ली में शराब की दुकानों पर भारी भीड़ देखने को मिल रही थी. कोरोना महामारी के खतरे को देखते हुए दिल्ली सरकार ने यह छूट बंद करने का निर्णय लिया था, ताकि शराब की दुकानों पर कम से कम भीड़ देखने को मिले. 


इसके बाद कई दुकानदारों ने दिल्ली हाईकोर्ट का दरवाजा खटखटाया था. अब दिल्ली सरकार ने फिर से शराब की बिक्री पर छूट को मंजूरी दे दी है. 


क्या दिल्ली में 'एक बोतल पर एक फ्री' मिलेगी शराब


दिल्ली में नई आबकारी नीति लागू होने के बाद कई दुकानदार शराब पर 'एक बोतल पर एक फ्री' का ऑफर दे रहे थे. वहीं कई दुकानों पर बीयर पर 'एक पेटी पर एक फ्री' का ऑफर दिया जा रहा था. 


लेकिन चूंकि अब नए आदेश के तहत, दुकानदारों के पास अब सिर्फ एमआरपी पर 25 प्रतिशत छूट देने का अधिकार है. इस लिहाज से अब दिल्ली में 'एक बोतल पर एक फ्री' का ऑफर नहीं मिलेगा. हालांकि ऐसा हो सकता है कि दुकानदार एक फुल शराब की बोतल पर एक क्वार्टर फ्री का ऑफर शुरू कर सकते हैं. 


यह भी पढ़िए: नोएडा के इस बिल्डर के 1300 फ्लैट खरीदारों को मिली बड़ी राहत, फ्लैट निर्माण किस्त जारी


Zee Hindustan News App: देश-दुनिया, बॉलीवुड, बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल और गैजेट्स की दुनिया की सभी खबरें अपने मोबाइल पर पढ़ने के लिए डाउनलोड करें ज़ी हिंदुस्तान न्यूज़ ऐप.