LPG Price Rise: पहली ही तारीख से सितंबर का सितम, जानिए कितने रुपये महंगा हो गया LPG
LPG Price Rise: एक जनवरी से लेकर आज तक इन आठ महीनों में सिलेंडर की कीमतों में 190 रुपये की बढ़ोतरी हो चुकी है. एक जनवरी को दिल्ली में घरेलू गैस सिलेंडर की कीमत 694 रुपये थी जो अब बढ़कर 884.5 रुपये हो गई है.
नई दिल्लीः LPG Price Rise: सितंबर की शुरुआत से ही महंगाई का सितम ढाने लगा है. एक बार फिर घरेलू रसोई गैस सिलेंडर (LPG Gas Cylinder) के दाम बढ़ा दिए गए हैं. देश की सबसे बड़ी सरकारी तेल कंपनी इंडियन ऑयल कॉरपोरेशन (IOC) ने बिना सब्सिडी वाले 14.2 किलोग्राम गैस सिलेंडर की कीमत में 25 रुपये की बढ़ोतरी की है. वहीं, 19 किलोग्राम कमर्शियल गैस सिलेंडर के दाम में 75 रुपये का इजाफा हुआ है.
14.2 किग्रा का एलपीजी सिलेंडर 884.5 रुपये का
अब दिल्ली में 14.2 किग्रा का एलपीजी सिलेंडर 884.5 रुपये हो गया है. जबकि इससे पहले यह 859.50 रुपये मिल रहा था. बता दें कि इससे पहले 18 अगस्त को रसोई गैस सिलेंडर की कीमत में 25.50 रुपये की बढ़ोतरी हुई थी. दिल्ली में रसोई गैस की कीमत 834.50 रुपये से बढ़कर 859.50 रुपये हो गई थी. 15 दिन में ही गैर-सब्सिडी वाले एलपीजी सिलेंडर 50 रुपये महंगा हो चुका है.
.इस साल घरेलू सिलेंडर 190 रुपये महंगा हुआ
जानकारी के मुताबिक, एक जनवरी से लेकर आज तक इन आठ महीनों में सिलेंडर की कीमतों में 190 रुपये की बढ़ोतरी हो चुकी है. एक जनवरी को दिल्ली में घरेलू गैस सिलेंडर की कीमत 694 रुपये थी जो अब बढ़कर 884.5 रुपये हो गई है. फरवरी 2021 में सिलेंडर का दाम बढ़कर 719 रुपये किया गया था. इसके बाद सिलेंडर का दाम 15 फरवरी को 769 रुपये, 25 फरवरी को 794 रुपये, 1 मार्च को 819 रुपये, 1 अप्रैल को 809 रुपये, 1 जुलाई को 834.5 रुपये, 18 अगस्त को 859.5 रुपये हो गया था.
बिना सब्सिडी वाले 14.2 किग्रा सिलेंडर का नया भाव
दिल्ली में बिना सब्सिडी वाले 14.2 किग्रा सिलेंडर का दाम 859.50 रुपये से बढ़कर 884.50 रुपये हो गया. कोलकाता में रसोई गैस सिलेंडर का दाम अब 911 रुपये हो गया 875.50 की बजाय 900.5 रुपये चुकाना पड़ेगा. दिल्ली में 19 किग्रा कमर्शियल गैस की कीमत 1693 रुपये है. कोलकाता में कमर्शियल गैस सिलेंडर का भाव 1,772 रुपये, मुंबई में 1,649 रुपये और चेन्नई में 1,831 रुपये प्रति सिलेंडर है.
सीएनजी-पीएनजी के दाम बढ़े
29 अगस्त को सार्वजनिक क्षेत्र की गैस कंपनी इंद्रप्रस्थ गैस लिमिटेड (IGL) ने सीएनजी (CNG) और पीएनजी (PNG) के दाम बढ़ाए हैं. इंद्रप्रस्थ गैस लिमिटेड (IGL) ने 29 अगस्त 2021 को सुबह 6 बजे से दिल्ली-एनसीआर (नोएडा, ग्रेटर नोएडा और गाजियाबाद) में CNG और PNG की कीमतों को संशोधित किया.
नोएडा, ग्रेटर नोएडा और गाजियाबाद में सीएनजी का भाव अब 50.90 रुपये प्रति किलोग्राम हो गया है। इसी तरह इन शहरों में पीएनजी का भाव 30.86 रुपये प्रति एससीएम हो गया है.
Zee Hindustan News App: देश-दुनिया, बॉलीवुड, बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल और गैजेट्स की दुनिया की सभी खबरें अपने मोबाइल पर पढ़ने के लिए डाउनलोड करें ज़ी हिंदुस्तान न्यूज़ ऐप.