NEET Exam: साल में एक बार ही आयोजित होगी नीट परीक्षा
नीट परीक्षा की तैयारी कर रहे छात्रों को साल 2021 में सिर्फ एक ही बार परीक्षा देने का अवसर मिलेगा. NTA साल 2021 में एक बार ही NEET परीक्षा का आयोजन करेगा.
नई दिल्ली: भारत सरकार के शिक्षा मंत्री रमेश पोखरियाल निशंक ने यह जानकारी साझा की है कि साल 2021 में नीट परीक्षा का आयोजन सिर्फ एक ही बार किया जाएगा.
शिक्षा मंत्रालय ने जेईई Mains परीक्षा साल में चार बार आयोजित करने का निर्णय लिया है.
इस लिहाज से नीट परीक्षा की तैयारी कर रहे अभ्यर्थियों को भी यही उम्मीद थी कि नीट परीक्षा का आयोजन भी साल में एक बार से अधिक किया जाएगा.
साल में एक बार आयोजित होगी नीट परीक्षा
देशभर के मेडिकल कॉलेजों में दाखिले के लिए आयोजित की जाने वाली नीट परीक्षा का आयोजन इस बार सिर्फ साल में एक बार ही किया जाएगा.
केंद्रीय शिक्षा मंत्री रमेश पोखरियाल ने कहा है कि 2021 में नीट (यूजी) का टेस्ट केवल एक बार लिया जाएगा.
नीट परीक्षा का आयोजन नेशनल टेस्टिंग एजेंसी (NTA) द्वारा किया जाएगा.
एनटीए ने जानकारी देते हुए बताया है कि अभी तक उन्हें शिक्षा मंत्रालय की और से ऐसा ज्ञापन नहीं मिला है कि साल 2021 में नीट परीक्षा का आयोजन एक बार से अधिक किया जाएगा.
यह भी पढ़िए: UP: एडेड कॉलेजों में TGT-PGT के पदों पर भर्ती के आवेदन आज से, ऐसे करें APPLY
कब होगी नीट परीक्षा
विभिन्न मेडिकल कॉलेजों में दाखिले के लिए आयोजित की जाने वाली नीट परीक्षा रविवार 1 अगस्त को ली जाएगी.
नेशनल टेस्टिंग एजेंसी (NTA) के अनुसार, इस बार नीट परीक्षा का आयोजन नई शिक्षा नीति को ध्यान में रखते हुए किया जाएगा.
इस बार नीट परीक्षा का आयोजन हिंदी और अंग्रेजी साहित 11 भाषाओं में किया जाएगा.
बीते वर्ष में 15.97 लाख अभ्यर्थियों ने नीट परीक्षा के लिए रजिस्ट्रेशन करवाया था. जिनमें से 90 प्रतिशत अभ्यर्थियों ने परीक्षा में भाग लिया था.
कोरोना महामारी के कारण 13 सितंबर,2020 को आयोजित हुई नीट प्रवेश परीक्षा में कई अभ्यर्थी भाग नहीं ले पाए थे.
इन अभ्यर्थियों के लिए 14 अक्टूबर, 2020 को फिर से नीट प्रवेश परीक्षा का आयोजन किया गया था.
यह भी पढ़िए: Post Office की इस योजना में करें निवेश, हर महीने मिलेगा अच्छा रिटर्न
Zee Hindustan News App: देश-दुनिया, बॉलीवुड, बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल और गैजेट्स की दुनिया की सभी खबरें अपने मोबाइल पर पढ़ने के लिए डाउनलोड करें ज़ी हिंदुस्तान न्यूज़ ऐप.