योगी सरकार की NTA से मांग, NEET में 720 अंक पाने वाली आकांक्षा को घोषित करें टॉपर

साल 2020 की NEET परीक्षा विवादों में आ गयी है. इस बार दो छात्रों ने 720 में से 720 अंक हासिल किए. लेकिन NTA ने परीक्षा में ओड़िशा के शोएब आफताब को टॉपर घोषित कर दिया. शोएब के अलावा उत्तर प्रदेश की आकांक्षा सिंह के भी 720 में 720 नंबर आए हैं.

Written by - Zee Hindustan Web Team | Last Updated : Oct 29, 2020, 03:56 PM IST
    • योगी सरकार की मांग, आकांक्षा बने NEET टॉपर
    • CM योगी ने आकांक्षा को किया था सम्मानित
योगी सरकार की NTA से मांग, NEET में 720 अंक पाने वाली आकांक्षा को घोषित करें टॉपर

लखनऊ: साल 2020 की NEET परीक्षा विवादों में आ गयी है. इस बार दो छात्रों ने 720 में से 720 अंक हासिल किए. लेकिन NTA ने परीक्षा में ओड़िशा के शोएब आफताब को टॉपर घोषित कर दिया.

शोएब के अलावा उत्तर प्रदेश की आकांक्षा सिंह के भी 720 में 720 नंबर आए हैं. इस पर लोगों का कहना है जब दो छात्रों के समान नम्बर हैं तो टॉपर संयुक्त रूप से घोषित करना चाहिए. किसी एक को टॉपर घोषित कर देना दूसरे के साथ अन्याय है. इसी मुद्दे पर उत्तरप्रदेश की योगी सरकार NTA को चिट्ठी लिखने जा रही है.

योगी सरकार की मांग, आकांक्षा बने NEET टॉपर
 
उल्लेखनीय है कि NEET के टॉपर पर अफसरों ने टाई ब्रेकिंग नियम से शोएब को ऑ‍ल इंडिया टॉपर घोषित किया.  जबकि आकांक्षा सेकेंड टॉपर बनीं. अब यूपी सरकार आकांक्षा सिंह को टॉपर घोषित करने की मांग कर रही है. सरकार ने कहा है कि मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ इसके लिए नीट अफसरों को भी लिखेंगे.

क्लिक करें- मुंगेर गोलीकांड के खिलाफ विरोध प्रदर्शन, हटाये गए DM और SP

आपको बता दें कि सीएम योगी आदित्यनाथ ने कुशीनगर निवासी आकांक्षा को सम्मानित भी किया था.

CM योगी ने आकांक्षा को किया था सम्मानित

गौरतलब है कि राष्ट्रीय पात्रता-सह-प्रवेश परीक्षा (NEET) में 100 फीसदी अंक हासिल करने वाली आकांक्षा सिंह की उच्च शिक्षा के लिए यूपी सरकार सभी खर्च उठाएगी. आकांक्षा ने 720 में से 720 अंक हासिल करके अपने शहर कुशीनगर और पूरे उत्तर प्रदेश को गौरवान्वित किया है.

वो आज न केवल उसकी उम्र के छात्रों के लिए बल्क‍ि हर लड़की के लिए एक आदर्श हैं. बता दें कि नीट परीक्षा 2020 में आकांक्षा सिंह ने 720 में से 720 अंक हासिल किए हैं. अब यूपी सरकार दोनों के सेम नंबर होने के चलते उन्हें संयुक्त टॉपर घोषित करने के लिए लिखेगी.

देश और दुनिया की हर एक खबर अलग नजरिए के साथ और लाइव टीवी होगा आपकी मुट्ठी में. डाउनलोड करिए ज़ी हिंदुस्तान ऐप. जो आपको हर हलचल से खबरदार रखेगा... नीचे के लिंक्स पर क्लिक करके डाउनलोड करें- Android Link - https://play.google.com/store/apps/details?id=com.zeenews.hindustan&hl=e... iOS (Apple) Link - https://apps.apple.com/mm/app/zee-hindustan/id1527717234

ट्रेंडिंग न्यूज़