NTA NEET का Result आज, यहां देखें अपना परीक्षा परिणाम

कोरोना काल में जिस NEET Exam का विरोध किया जा रहा था, आज उसका Result नेशनल टेस्टिंग एजेंसी घोषित करने जा रही है. छात्रों को इसका बेसब्री से इंतजार था.  

Written by - Zee Hindustan Web Team | Last Updated : Oct 12, 2020, 02:23 PM IST
    • NTA NEET की ओर से 26 सितंबर को आंसर-की जारी की जा चुकी है
    • NEET की परीक्षा 13 सितंबर को आयोजित की गई थी
NTA NEET का Result आज, यहां देखें अपना परीक्षा परिणाम

नई दिल्ली: मेडिकल प्रवेश परीक्षा यानी NEET का रिजल्ट आज आ रहा है. सभी परीक्षार्थियों को इसका बेसब्री से इतंजार है. Corona Virus के संक्रमण के बीच सोमवार को परीक्षा का रिजल्ट 12 बजे से घोषित किया जायेगा.

आपको बता दें कि NEET की परीक्षा 13 सितंबर को आयोजित की गई थी. इसमें लाखों की संख्या में छात्र परीक्षा में बैठे थे. कई राजनीतिक दलों और छात्रों ने तब परीक्षा का विरोध किया था लेकिन नीट पूरी सुरक्षा और सफलता के साथ आयोजित हुई थी.

इस आधार पर आएगा रिजल्ट

आपको बता दें कि NEET रिजल्ट  तीन सेक्शन और ओवरऑल स्कोर में उम्मीदवारों के अंकों के आधार पर तैयार किया जाता है. इस रॉ स्कोर को पर्सेंटाइल स्कोर में बदल दिया जाता है, क्योंकि NEET के प्रश्न पत्रों के कई सेट होते हैं. इसमें  डिफिकल्टी लेवल के अनुसार नियम लागू होते हैं. परिणाम घोषित करने से पहले, NTA NEET की ओर से 26 सितंबर को आंसर-की जारी की जा चुकी है.

क्लिक करें- Hathras Case: Highcourt में सुनवाई आज, पीड़ित परिवार लखनऊ रवाना

यहां देखें अपना रिजल्ट

उल्लेखनीय है कि सभी परीक्षार्थी अपना NEET परिणाम ntaneet.nic.in पर स्कोरकार्ड के रूप में देख सकते हैं. गौरतलब है कि NTA NEET की ओर से 26 सितंबर को आंसर-की जारी की जा चुकी है. उम्मीदवार इस आंसर-की के आधार पर चैलेंज देते हैं. एनटीए की ओर से मान्य चुनौतियों पर विचार करने के बाद फाइनल आंसर की तैयार होती हैं, जिसके आधार पर परिवर्तन के बाद NEET का रिजल्ट  तैयार किया जाता है.

देश और दुनिया की हर एक खबर अलग नजरिए के साथ और लाइव टीवी होगा आपकी मुट्ठी में. डाउनलोड करिए ज़ी हिंदुस्तान ऐप. जो आपको हर हलचल से खबरदार रखेगा... नीचे के लिंक्स पर क्लिक करके डाउनलोड करें- Android Link - https://play.google.com/store/apps/details?id=com.zeenews.hindustan&hl=e... iOS (Apple) Link - https://apps.apple.com/mm/app/zee-hindustan/id1527717234

ट्रेंडिंग न्यूज़