NEET PG Counselling: कम होगी कटऑफ, 25 हजार उम्मीदवारों को मिलेगा फायदा

NEET PG Counselling: केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय ने रिक्त स्नातकोत्तर मेडिकल सीट को भरने के लिए, राष्ट्रीय परीक्षा बोर्ड (NBE) को नीट-स्नातकोत्तर 2021 के लिए सभी श्रेणियों में कट ऑफ को कम करने का निर्देश दिया है.

Written by - Zee Hindustan Web Team | Last Updated : Mar 12, 2022, 06:55 PM IST
  • कटऑफ को 15 पर्सेंटाइल तक कम करने का निर्देश
  • सामान्य वर्ग के लिए 35 प्रतिशत हो सकती है पर्सेंटाइल
NEET PG Counselling: कम होगी कटऑफ, 25 हजार उम्मीदवारों को मिलेगा फायदा

नई दिल्लीः केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय ने रिक्त स्नातकोत्तर मेडिकल सीट को भरने के लिए, राष्ट्रीय परीक्षा बोर्ड (NBE) को नीट-स्नातकोत्तर 2021 के लिए सभी श्रेणियों में कट ऑफ को कम करने का निर्देश दिया है. एनबीई की कार्यकारी निदेशक मीनू बाजपेयी को लिखे पत्र में, चिकित्सा परामर्श समिति (MCC) के सदस्य सचिव बी श्रीनिवास ने कहा, ‘उचित चर्चा और विचार-विमर्श के बाद, स्वास्थ्य मंत्रालय की ओर से एनएमसी के साथ परामर्श से कट-ऑफ को सभी श्रेणियों में 15 पर्सेंटाइल कम करने का निर्णय लिया गया है. 

यानी सामान्य वर्ग के लिए क्वालिफाइंग पर्सेंटाइल को घटाकर 35 पर्सेंटाइल, पीएच (सामान्य) के लिए 30 पर्सेंटाइल और आरक्षित श्रेणी (अनुसूचित जाति/अनुसूचित जनजाति/अन्य पिछड़ा वर्ग) के लिए 25 पर्सेंटाइल किया जा सकता है.’ 

8 हजार सीटें हैं खाली
श्रीनिवास ने कहा, ‘उपरोक्त के मद्देनजर, आपसे अनुरोध है कि कृपया संशोधित परिणाम घोषित करें और नए योग्य उम्मीदवारों के संशोधित परिणाम डेटा जल्द से जल्द अधोहस्ताक्षरी के कार्यालय में भेजें.’ स्वास्थ्य मंत्रालय के अधिकारियों के अनुसार, अखिल भारतीय कोटा काउंसलिंग के दो दौर और राज्य कोटा की काउंसलिंग के दो दौर के बाद भी लगभग 8,000 सीट खाली रहने के मद्देनजर राष्ट्रीय चिकित्सा आयोग (एनएमसी) के परामर्श से यह निर्णय लिया गया है. 

नए उम्मीदवार ले सकते हैं काउंसलिंग में हिस्सा
एक अधिकारी ने कहा, ‘इस कदम का उद्देश्य सीट की बर्बादी को रोकना है. पर्सेंटाइल में इस कमी के साथ लगभग 25,000 नए उम्मीदवार चल रहे काउंसलिंग के मॉप राउंड में भाग ले सकते हैं.’ राष्ट्रीय पात्रता सह प्रवेश परीक्षा (स्नातकोत्तर), या नीट-पीजी (स्नातकोत्तर) चिकित्सा पाठ्यक्रमों में प्रवेश के लिए आयोजित की जाती है.

12 मार्च तक कर सकते हैं पंजीकरण
आपको बता दें कि NEET UG काउंसलिंग 2021 मॉप-अप राउंड के लिए पंजीकरण चालू है. इच्छुक आवेदक आधिकारिक वेबसाइट यानी mcc.nic.in पर जाकर अपना पंजीकरण करा सकते हैं. इस दौर के लिए पंजीकरण करने की अंतिम तिथि 12 मार्च 2022 यानी आज है.

यह भी पढ़िएः टर्म 1 परीक्षा परिणाम जारी करने के बाद मार्कशीट को लेकर सीबीएसई ने दिया बड़ा अपडेट

Zee Hindustan News App: देश-दुनिया, बॉलीवुड, बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल और गैजेट्स की दुनिया की सभी खबरें अपने मोबाइल पर पढ़ने के लिए डाउनलोड करें ज़ी हिंदुस्तान न्यूज़ ऐप. 

ट्रेंडिंग न्यूज़