New Banking Rules 2024: 1 मई से पैसों से जुड़े कई बदलाव होंगे, आपकी जेब पर होगा सीधा असर

1 May Changes Rules 2024: आने वाले महीने मई से Yes Bank और ICICI Bank अपने सेविंग खाते के सर्विसिंग शुल्क में बदलाव करेंगे. इसके अलावा, दोनों बैंकों ने कई खातों को बंद करने का भी फैसला लिया है. LPG सिलेंडर के भी नए दाम आएंगे.

Written by - Nitin Arora | Last Updated : Apr 23, 2024, 11:12 AM IST
  • LPG सिलेंडर के नए दाम आएंगे
  • बैंकों ने भी कई चेंज किए
New Banking Rules 2024: 1 मई से पैसों से जुड़े कई बदलाव होंगे, आपकी जेब पर होगा सीधा असर

1 May Changes Rules 2024: मई के महीने में व्यक्तिगत वित्त से संबंधित कुछ महत्वपूर्ण चेंज होने हैं, जिनसे हर किसी को अवगत रहना चाहिए. इन बदलावों पर ध्यान दिया जाना चाहिए क्योंकि मई 2024 में प्रभावी होने पर ये सीधे आपकी वित्तीय स्थिति को प्रभावित करेंगे.

1 मई से Yes Bank और ICICI Bank अपने सेविंग खाते के सर्विसिंग शुल्क में बदलाव करेंगे. इसके अलावा, दोनों बैंकों ने कई खातों को बंद करने का भी फैसला लिया है.

सीधा जेब पर होगा असर
सनद रहे, हर महीने की पहली तारीख को LPG गैस सिलेंडर की कीमतों में बदलाव होता है. तेल कंपनियां घरेलू व कमर्शियल सिलेंडर को लेकर नए रेट जारी करती है. ऐसे में ये देखना होगा कि 1 मई से इसके रेटों में कितना बदलाव आता है.

Yes Bank
Yes बैंक की आधिकारिक वेबसाइट के अनुसार, ऋणदाता विभिन्न बचत खाता वेरिएंट में अपनी मिनिमम एवरेज बैलेंस (AMB) आवश्यकताओं को संशोधित करेगा.  

ये होंगे बदलाव

-सेविंग अकाउंट प्रो मैक्स के लिए ₹50,000 के AMB की आवश्यकता होगी, अधिकतम शुल्क ₹1,000 तक सीमित होगा.

-सेविंग अकाउंट PRO के लिए ₹10,000 का AMB अनिवार्य होगा, साथ ही अधिकतम शुल्क ₹750 होगा.

-सेविंग मूल्य और किसान SA के लिए ₹5,000 के AMB की आवश्यकता होगी.

ये खाते होंगे बंद
इनमें सेविंग्स एक्सक्लूसिव, यस सेविंग्स सेलेक्ट और स्पेसिफिक कस्टमर सेगमेंट के लिए तैयार किए गए कई अन्य खाते शामिल हैं.

ICICI
ICICI बैंक जिन खातों को बंद करेगा, उनमें एडवांटेज वुमन सेविंग्स अकाउंट, प्रिविलेज अकाउंट्स एडवांटेज वुमन सेविंग्स अकाउंट, एसेट लिंक्ड सेविंग्स अकाउंट और ऑरा सेविंग्स अकाउंट आदि शामिल हैं.

सेविंग खाते में क्या होगा बदलाव?

-डेबिट कार्ड की वार्षिक फीस: ₹200 प्रति वर्ष, (ग्रामीण स्थानों के लिए ₹99 प्रति वर्ष).

-चेक बुक: एक वर्ष में 25 चेक बुक पेज के लिए शून्य और उसके बाद ₹4 प्रति पेज के हिसाब से पैसे.

-IMPS: Outward लेनदेन: बैंक लेनदेन राशि के आधार पर स्तरित शुल्क लगाएगा, जो लेनदेन मूल्य के आधार पर प्रति लेनदेन ₹2.50 से ₹15 तक होगा.

-कैश ट्रांजैक्शन चार्ज: ICICI बैंक तीसरे पक्ष के लेनदेन सहित घरेलू और गैर-घरेलू शाखाओं में लेनदेन के लिए शुल्क समायोजित करेगा.

HDFC की खास स्कीम
10 मई तक अब आप HDFC बैंक द्वारा चलाई जा रही सीनियर सिटीजन के लिए स्पेशल फिक्स्ड डिपॉजिट स्कीम में निवेश कर सकेंगे. इसका टाइम बढ़ा दिया गया है. 

Zee Hindustan News App: देश-दुनिया, बॉलीवुड, बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल और गैजेट्स की दुनिया की सभी खबरें अपने मोबाइल पर पढ़ने के लिए डाउनलोड करें ज़ी हिंदुस्तान न्यूज़ ऐप.

ट्रेंडिंग न्यूज़