OPSC ने मेडिकल ऑफिसर के खाली पदों पर निकाली वेकेंसी, जल्द करें आवेदन
अगर आप लंबे समय से सरकारी नौकरी ढूंढ रहे हैं और चिकित्सा विभाग में नौकरी करना चाहते हैं तो यह खबर अपके लिए है. आखिरी तारीख और आवेदन की पूरी प्रकिया के लिए इस खबर को अंत तक पढ़ें.
नई दिल्ली: हर कोई सरकारी नौकरी का सपना संजोए बैठा हुआ है लेकिन जरूरी नहीं कि शानदार मौका हर किसी के हाथ लगे. सरकारी नौकरी की चाहत में लोग दिन रात एक कर देते हैं. और सिर्फ एक मौका मिलने का इंतजार करते हैं. अगर आप भी चिकित्सा विभाग में अच्छी सैलरी के साथ नौकरी करना चाहते हैं, तो ओडिशा लोक सेवा आयोग (ओपीएससी) आपके लिए शानदार मौका लेकर आया है.
कुल खाली पदों की संख्या
यह भर्तियां कुल 2452 पदों के लिए की जा रही है.
पदों का विवरण
ओडिशा लोक सेवा आयोग ने मेडिकल ऑफिसर के खाली पदों पर ऑनलाइन आवेदन आमंत्रित किए हैं.
ये भी पढ़ें- DSRVS ने निकाली 433 पदों पर वेकेंसी, आवेदन करने की अंतिम तारीख बढ़ी
सामाजिक और शैक्षणिक रूप से पिछड़ा वर्ग - 124 पद
अनुसूचित जनजाति - 1042 पद
अनुसूचित जाति - 653 पद
सामान्य वर्ग- 633 पद
ये भी पढ़ें- NEET 2021: नीट पीजी परीक्षा के लिए शुरू हुई आवेदन प्रक्रिया, जानिए क्या है परीक्षा की तारीख
शैक्षणिक योग्यता
इच्छुक उम्मीदवारों के पास मेडिकल काउंसिल ऑफ इंडिया के किसी भी मान्यता प्राप्त मेडिकल कॉलेज से MBBS की डिग्री होना अनिवार्य है. इसके अलावा ओडिशा मेडिकल रजिस्ट्रेशन एक्ट के तहत रजिस्ट्रेशन का सर्टिफिकेट भी होना चाहिए.
आयु सीमा
ओडिशा लोक सेवा आयोग ने आवेदन के लिए उम्मीदवार की उम्र 21 से 32 के बीच निर्धारित की है.
ये भी पढ़ें- PM Awas Yojana: Delhi-NCR के इस इलाके में योजना के तहत महंगे हुए मकान
अंतिम तारीख
आवेदन करने की प्रारंभिक तारीख: 26 फरवरी, 2021
ये भी पढ़ें- National Scholarship Scheme: छात्रों के लिए सुनहरा मौका, जानिए कैसे करें आवेदन
आवेदन करने की आखिरी तारीख: 25 मार्च, 2021
चयन प्रक्रिया
इन पदों के लिए उम्मीदवारों का चयन लिखित परीक्षा और करियर मार्किंग के आधार पर किया जाएगा. बता दें कि लिखित परीक्षा कटक/भुवनेश्वर में आयोजित की जाएगी.
आवेदन शुल्क
इच्छुक उम्मीदवारों को आवेदन के लिए 500 रुपये जमा करना होंगे. वहीं दिव्यांग/ अनुसूचित जाति/ अनुसूचित जनजाति के लिए आवेदन शुल्क नहीं रहेगा.
ये भी पढ़ें- Job: भारतीय डाक सेवक के पदों पर निकली वेकेंसी
आवेदन प्रक्रिया
उम्मीदवार इस जॉब से जुड़ी अधिक जानकारी के लिए ओडिशा लोक सेवा आयोग की https://www.opsc.gov.in/Public/OPSC/Default.aspx आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर देख सकते हैं. इस भर्ती संबंधी पूरी जानकारी के लिए वेबसाइट विजिट करें.
Zee Hindustan News App: देश-दुनिया, बॉलीवुड, बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल और गैजेट्स की दुनिया की सभी खबरें अपने मोबाइल पर पढ़ने के लिए डाउनलोड करें ज़ी हिंदुस्तान न्यूज़ ऐप.