NEET 2021: नीट पीजी परीक्षा के लिए शुरू हुई आवेदन प्रक्रिया, जानिए क्या है परीक्षा की तारीख

NEET परीक्षा की तैयारी कर रहे छात्रों के लिए बड़ी खबर है. नेशनल बोर्ड ऑफ एग्जामिनेशन ने NEET परीक्षा की तारीख का ऐलान किया है. 

Written by - Zee Hindustan Web Team | Last Updated : Feb 23, 2021, 12:01 PM IST
  • NEET परीक्षा के लिए शुरू हुई आवेदन प्रक्रिया
  • जानिए क्या है आवेदन की अंतिम तारीख
NEET 2021: नीट पीजी परीक्षा के लिए शुरू हुई आवेदन प्रक्रिया, जानिए क्या है परीक्षा की तारीख

नई दिल्ली: नेशनल बोर्ड ऑफ एग्जामिनेशन (NBE) ने मंगलवार को NEET PG परीक्षा के लिए आवेदन प्रक्रिया शुरू होने की तारीख की घोषणा की है. 

इच्छुक अभ्यर्थी NBE की आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं. 

कब से शुरू हो रही आवेदन प्रक्रिया
NEET परीक्षा के आयोजन को लेकर कई दिनों से अटकलें लगाईं जा रही थीं. NBE ने NEET परीक्षा के आयोजन की तारीख की घोषणा करते हुए इन सभी अटकलों पर विराम लगा दिया है. 

NBE ने अपनी आधिकारिक वेबसाइट पर नोटिफिकेशन जारी करते हुए बताया है कि NEET परीक्षा के लिए आवेदन की प्रक्रिया 23 फरवरी से शुरू हो रही है. 

इच्छुक अभ्यर्थी 23 फरवरी को दोपहर 3 बजे से इस परीक्षा के लिए आवेदन कर सकते हैं. 

इस परीक्षा के लिए आवेदन करने की अंतिम तारीख 15 मार्च, 2021 है. 

यह भी पढ़िए: Petrol Price: फरवरी में 15वीं बार बढ़े पेट्रोल-डीजल के दाम, जानिए क्या है नई कीमत

कैसे करें आवेदन 
NEET परीक्षा के लिए आप NTA की आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं. 

NTA की वेबसाइट http://ntaneet.nic.in पर 23 फरवरी, 2021 को दोपहर 3 बजे से ऑनलाइन आवेदन का लिंक एक्टिव हो जाएगा. 

इच्छुक अभ्यर्थी इस लिंक पर विजिट करके ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं. 

क्या है परीक्षा की तारीख

NBE ने आधिकारिक नोटिफिकेशन जारी करते हुए बताया है कि साल 2021 में NEET परीक्षा का आयोजन 18 अप्रैल, 2021 को किया जाएगा. 

इस परीक्षा का फाइनल रिजल्ट 31 मई, 2021 को जारी किया जाएगा.  

यह भी पढ़िए: PM Awas Yojana: Delhi-NCR के इस इलाके में योजना के तहत महंगे हुए मकान

Zee Hindustan News App: देश-दुनिया, बॉलीवुड, बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल और गैजेट्स की दुनिया की सभी खबरें अपने मोबाइल पर पढ़ने के लिए डाउनलोड करें ज़ी हिंदुस्तान न्यूज़ ऐप.

ट्रेंडिंग न्यूज़