Petrol Diesel Price चौथे दिन भी बढ़े, जयपुर में Diesel सबसे ज्यादा महंगा
देश के चार प्रमुख शहरों के पेट्रोल की कीमतों पर नजर डालें तो मुंबई में पेट्रोल 94.64 रुपये प्रति लीटर, चेन्नई में पेट्रोल 90.44 रुपये प्रति लीटर, कोलकाता में पेट्रोल 89.44 रुपये प्रति लीटर, दिल्ली में पेट्रोल 88.14 रुपये प्रति लीटर है.
नई दिल्लीः पेट्रोल-डीजल के Price में लगातार चौथे दिन भी बढ़त देखने मिल रही है. देश की राजधानी दिल्ली में पेट्रोल की कीमत शुक्रवार को 88 रुपये प्रति लीटर से पार पहुंच गई है. कीमतों में वृद्धि इतनी है कि कई शहरो में ईंधनों की कीमत रिकॉर्ड तोड़ रही है. मुंबई में पेट्रोल शतक से बस कुछ कदम पीछे है. यहां पेट्रोल के दाम 94.64 रुपये हैं.
चौथे दिन बढ़े दाम
जानकारी के मुताबिक सरकारी तेल कंपनियों ने लगातार चौथे दिन पेट्रोल और डीजल के दाम बढ़ा दिए हैं. कंपनियों की अधिसूचना के मुताबिक पेट्रोल की कीमत में 29 पैसे प्रति लीटर तक और डीजल की कीमत में 38 पैसे प्रति लीटर तक की वृद्धि की गई है.
बुधवार को राज्यसभा में तेल मंत्री धर्मेंद्र प्रधान ने कहा कि सरकार तेल कीमतों में राहत देने के लिए उत्पाद शुल्क घटाने पर विचार नहीं कर रही है. अंतरराष्ट्रीय बाजार में कच्चे तेल की कीमत पिछले एक साल में पहली बार 61 डॉलर प्रति बैरल से अधिक हो गई है.
जयपुर में डीजल सबसे महंगा
दरअसल, पेट्रोल-डीजल के दाम स्थानीय आधार पर कर और माल भाड़े के कारण अलग-अलग होती है. इसलिए हर शहर में Petrol-diesel Price अलग-अलग होती है. पिछले दिनों श्रीगंगानगर में पेट्रोल की कीमतें शतक पार कर गई थीं.
अब जयपुर में डीजल सबसे महंगा बिक रहा है. यहां डीजल की कीमत 86.89 रुपये चल रही है.
ये है पेट्रोल Price
देश के चार प्रमुख शहरों के पेट्रोल की कीमतों पर नजर डालें तो मुंबई में पेट्रोल 94.64 रुपये प्रति लीटर, चेन्नई में पेट्रोल 90.44 रुपये प्रति लीटर, कोलकाता में पेट्रोल 89.44 रुपये प्रति लीटर, दिल्ली में पेट्रोल 88.14 रुपये प्रति लीटर है.
Diesel का Price
डीजल का Rate मुंबई में 85.32 रु. प्रति लीटर, चेन्नई में 83.52 रुपये प्रति लीटर, कोलकाता में 81.96 रुपये प्रति लीटर और दिल्ली में 78.38 रुपये प्रति लीटर है.
अपने शहर का Rate जानिए
Petrol-Diesel की कीमत आप SMS के जरिए भी जान सकते हैं. इंडियन ऑयल की वेबसाइट के अनुसार, आपको RSP और अपने शहर का कोड लिखकर 9224992249 नंबर पर भेजना होगा. हर शहर का कोड अलग-अलग है, जो आपको IOCL की वेबसाइट से मिल जाएगा.
हर सुबह 6 बजे बदलती है कीमत
देश में हर रोज सुबह 6 बजे तेल के दामों को लागू किया जाता है. क्रूड ऑयल की कीमतों और विदेशी मुद्रा की दरों के हिसाब से देश में हर रोज पेट्रोल-डीजल की कीमतों में बदलाव होता है. ये नई कीमतें हर रोज सुबह 6 बजे से देश के हर पेट्रोल पंप पर लागू हो जाती हैं.
यह भी पढ़िएः महंगा हुआ हवाई सफर, जानिए कितना किराया बढ़ा?
Zee Hindustan News App: देश-दुनिया, बॉलीवुड, बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल और गैजेट्स की दुनिया की सभी खबरें अपने मोबाइल पर पढ़ने के लिए डाउनलोड करें ज़ी हिंदुस्तान न्यूज़ ऐप.