नई दिल्ली: हवाई सफर करने वाले यात्रियों के लिए जरूरी जानकारी सामने आई है. आने वाले दिनों में अगर किसी हवाई यात्रा की प्लानिंग कर रहे हैं, तो आपको महंगा टिकट खरीदना पड़ेगा, क्योंकि हवाई यात्रा अब महंगी हो रही है.
घरेलू हवाई यात्रा महंगी
देश में घरेलू हवाई यात्रा अब महंगी हो गई है. सरकार ने हवाई किराया बढ़ाने को मंजूरी दे दी है. किराया कितना बढ़ेगा ये हम आपको बता देते हैं.
30% तक बढ़ा हवाई किराया
घरेलू हवाई किराए में 30% तक बढ़ोतरी की जाएगी. हवाई किराये के कैप में बदलाव को मंजूरी मिल गई है. न्यूनतम-अधिकतम किराया बढ़ोतरी को मंजूरी दी गई है. न्यूनतम 10%, अधिकतम 30% तक बढ़ेगा.
इसे भी पढ़ें- JEE Main Admit Card 2021: 14 फरवरी को जारी होगा का एडमिट कार्ड, ऐसे करें डाउनलोड
अब आप नीचे देख के समझ सकते हैं कि आपके हवाई सफर में लगभग कितने रुपए की बढ़ोतरी की जाएगी. नीचे देखिए पूरा आंकड़ा..
महंगा होगा हवाई सफर
उड़ान का समय पुराना बैंड नया बैंड
- 40 मिनट तक ~2,000-6,000 ~2,200-7,800
- 40-60 मिनट ~2,500-7,500 ~2,800-9,800
- 60-90 मिनट ~3,000-9,000 ~3,300-11,700
- 90-120 मिनट ~3,500-10,000 ~3,900-13,000
- 120-150 मिनट ~4,500-13,000 ~5,000-16,900
इसे भी पढ़ें- Petrol Diesel Price लगातार छू रहे आसमान, Delhi-Noida का Rate जानिए
सरकार ने हवाई किराया बढ़ाने को मंजूरी दे दी है. 80% क्षमता पर एयरलाइंस काम कर रही हैं. अब अगर आप हवाई यात्रा के लिए टिकट बुक करेंगे तो आपको और जेब ढ़ीली करनी पड़ेगी.
इसे भी पढ़ें- Koo App के बारे में जानिए सबकुछ, जो जरूरी है
Zee Hindustan News App: देश-दुनिया, बॉलीवुड, बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल और गैजेट्स की दुनिया की सभी खबरें अपने मोबाइल पर पढ़ने के लिए डाउनलोड करें ज़ी हिंदुस्तान न्यूज़ ऐप.