Petrol Price: पेट्रोल के दाम 100 पार, जानिए किन शहरों में कितनी है कीमत
देश में पेट्रोल और डीजल के दामों में लगातार बढ़ोत्तरी देखने को मिल रही है. सरकारी तेल कंपनियों ने लगातार सातवें दिन तेल की कीमतों में इजाफा किया है.
नई दिल्ली: देश के बड़े महानगरों में पेट्रोल और डीजल की कीमत अपने रिकॉर्ड स्तर पर पहुंच गई है. सोमवार के दिन डीजल के दाम 29 से पैसे की बढ़ोत्तरी हुई है, जबकि पेट्रोल के दाम में 25 से पैसे का इजाफा हुआ है.
100 के पार पहुंचा पेट्रोल
पेट्रोल और डीजल के दामों में सातवें दिन लगातार बढ़ोत्तरी के बाद देश के कई शहरों में पेट्रोल की कीमत 100 के पार पहुंच गई है. मध्य प्रदेश की राजधानी भोपाल में प्रीमियम पेट्रोल के दाम 100 के पार पहुंच गए हैं. भोपाल में अभी सादे पेट्रोल की कीमत 96.69 रुपये प्रति लीटर है, जबकि डीजल का भाव 87.20 रुपये प्रति लीटर है.
कई जगहों पर रोकी गई बिक्री
देश के कई शहरों में पेट्रोल की कीमत तीन अंकों में पहुंचने से उसे डिस्प्ले में दिखाने में समस्या का सामना करना पड़ा. जिस कारण कई तेल विक्रेताओं ने पंप पर पेट्रोल और डीजल की बिक्री रोक दी थी. पिछले सात दिनों में पेट्रोल और डीजल की कीमत में दो रुपये से अधिक की बढ़ोत्तरी हुई है. पेट्रोल की कीमत में 2.03 रुपये, जबकि डीजल की कीमत में 2.23 रुपये की बढ़ोत्तरी हुई है.
यह भी पढ़िए: Weather Update: करवट ले रहा मौसम, अगले 48 घंटे में बारिश का अनुमान
किन शहरों में क्या है दाम
इंडियन आयल कारपोरेशन लिमिटेड से प्राप्त जानकारी के अनुसार, देश के इन बड़े शहरों में पेट्रोल और डीजल की कीमत इस प्रकार हैं. नीचे दी गई कीमतें रुपये प्रति लीटर के हिसाब से हैं:
शहर | डीजल | पेट्रोल |
दिल्ली | 79.35 | 88.99 |
मुंबई | 86.34 | 95.46 |
कोलकाता | 82.94 | 90.25 |
चेन्नई | 84.44 | 91.19 |
अभी कीमत घटने के आसार नहीं
विशेषज्ञों का मानना था कि भारत सरकार पेट्रोल और डीजल पर लगने वाले उत्पाद शुल्क को कम करके तेल की कीमतों में गिरावट ला सकती है. भारत सरकार के पेट्रोलियम मंत्री धर्मेंद्र प्रधान ने संसद में अपने बयान में ऐसी सभी संभावनाओं को विराम दे दिया है. उन्होंने कहा है कि अभी सरकार उत्पाद शुल्क घटाने पर कोई विचार नहीं कर रही है.
वैश्विक बजार में कच्चे तेल की कीमत अब 61 डॉलर प्रति बैरल तक पहुंच गई है. अभी भारत सरकार पेट्रोल पर 32.9 रुपये प्रति लीटर और डीजल पर 31.80 रुपये प्रति लीटर उत्पाद शुल्क लगा रही है.
यह भी पढ़िए: महंगाई की मार: गैस सिलेंडर की कीमतों में आग, 50 रुपये बढ़ी कीमत
Zee Hindustan News App: देश-दुनिया, बॉलीवुड, बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल और गैजेट्स की दुनिया की सभी खबरें अपने मोबाइल पर पढ़ने के लिए डाउनलोड करें ज़ी हिंदुस्तान न्यूज़ ऐप.