नई दिल्ली: देश के सभी नागरिकों के अपने घर के सपने को पूरा करने के लिए केंद्र की नरेंद्र मोदी सरकार ने इस योजना की शुरुआत की थी. इस योजना का उद्द्देश्य शहरी एवं ग्रामीण इलाकों में रह रहे आर्थिक रूप से कमजोर लोगों को अपना घर खरीदने में मदद प्रदान करना है. इस योजना के तहत घर खरीदने वाले लोगों को सब्सिडी प्रदान की जाती है.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

क्या है PM Awas Yojana
केंद्र सरकार ने यह योजना लोगों को अपना घर खरीदने में आर्थिक मदद देने के लिए शुरू की है. इस योजना के तहत आवेदकों को क्रेडिट लिंक सब्सिडी प्रदान की जाती है. इस सब्सिडी की अधिकतम सीमा 2.67 लाख रुपये है. योजना के तहत भिन्न-भिन्न आय वर्ग के लोगों को अलग-अलग सेक्शन के तहत सब्सिडी प्रदान की जाती है. 



PM Awas Yojana के तहत घर खरीदने पर आपको होम लोन पर सब्सिडी प्रदान की जाती है. इस सब्सिडी के माध्यम से आप लगभग ढाई लाख रुपये तक की बचत कर सकते हैं. 


यह भी पढ़िए: EPFO: जानिए कैसे घर बैठे ही सुधारें EPF अकाउंट में अपनी पर्सनल डिटेल्स


कैसे चेक करें Application Status
अगर आपने PM Awas Yojana के लिए आवेदन किया है, तो आप ऑनलाइन भी अपना Application Status चेक कर सकते हैं. इसके लिए आपको कुछ सामान्य से Steps को फॉलो करना होगा.


  • सबसे पहले आपको प्रधानमंत्री आवास योजना की आधिकारिक वेबसाइट पर जाना होगा. 

  • इसके बाद आपको 'Citizen Assessment' के ऑप्शन पर क्लिक करना होगा.

  • इसके बाद आपको स्क्रीन पर नया पेज खुलेगा, जहां पर आपको 'Track Your Assessment Status' के ऑप्शन पर क्लिक करना होगा. 

  • अब आपको अपना रजिस्ट्रेशन नंबर यहां पर भरना होगा.

  • इसके बाद आपको अपना Status जांचने के लिए 'By Name', 'Father Name' और 'Mobile No' में से किसी एक ऑप्शन पर क्लिक करना होगा.

  • इसके बाद आपको अपने राज्य, जिला और शहर अथवा गांव के बारे में जानकारी देनी होगी.

  • इसके बाद आपको अपनी निजी जानकारी और मोबाइल नंबर आदि भरना होगा.

  • इसके बाद 'Submit' के ऑप्शन पर क्लिक करते ही आपकी Application का Status आपकी स्क्रीन पर खुलकर सामने आ जाएगा. 


यह भी पढ़िए: Bitcoin: बिटकॉइन की कीमत में भारी इजाफा, कीमत पहुंची पचास हजार डॉलर के पार


Zee Hindustan News App: देश-दुनिया, बॉलीवुड, बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल और गैजेट्स की दुनिया की सभी खबरें अपने मोबाइल पर पढ़ने के लिए डाउनलोड करें ज़ी हिंदुस्तान न्यूज़ ऐप.