Bitcoin: बिटकॉइन की कीमत में भारी इजाफा, कीमत पहुंची पचास हजार डॉलर के पार

बीते दिनों में, बिटकॉइन की कीमतों में लगातार वृद्धि देखी जा रही है. मंगलवार को एक बिटकॉइन की कीमत 50,000 डॉलर के पार चली गई. 

Written by - Zee Hindustan Web Team | Last Updated : Feb 17, 2021, 06:02 PM IST
  • बिटकॉइन ने छुआ 50,000 डॉलर का जादुई आंकड़ा
  • बिटकॉइन को लेकर अनिश्चितता रहेगी बरकरार
Bitcoin: बिटकॉइन की कीमत में भारी इजाफा, कीमत पहुंची पचास हजार डॉलर के पार

नई दिल्ली: बिटकॉइन ने पिछले कुछ वर्षों में, विश्व भर में खासी लोकप्रियता हासिल की है. दुनिया भर के कई देशों में इसे कानूनी रूप से वैध करार देने के बाद इसकी मांग भी बढ़ी है. मंगलवार को इसकी कीमत में दो सौ प्रतिशत से अधिक का चढ़ाव देखा गया और इसने 50,000 डॉलर के जादुई आंकड़े को छुआ. बिटकॉइन में इस तरह का उतार-चढ़ाव अन्य निवेश विकल्पों जैसे स्टॉक एक्सचेंज और गोल्ड के मुकाबले काफी अधिक है. 

टेस्ला ने खरीदे 1.5 अरब डॉलर के बिटकॉइन
दुनिया के सबसे अमीर लोगों में से एक एलन मस्क की कंपनी टेस्ला के 1.5 अरब डॉलर के बिटकॉइन खरीदने के बाद बिटकॉइन की कीमतों में भारी उछाल देखा गया था. टेस्ला की बिटकॉइन की खरीद के बाद इसकी कीमत में 16 प्रतिशत का इजाफा देखा गया था. 

इतने बड़े निवेश के बावजूद भी अभी बिटकॉइन को लेकर अनिश्चितता बरकारार है. टेस्ला की बिटकॉइन की खरीद ने मुख्य धारा के लोगों का ध्यान बिटकॉइन की तरफ खींचा है. 

यह भी पढ़िए: IPL 2021 Auction: जानिये कैसे होती है खिलाड़ियों की नीलामी

क्रिप्टोकरेंसी की दुनिया में नई क्रांति
टेस्ला के बिटकॉइन में निवेश के बाद कई विशेषज्ञों का मानना है कि आने वाले दिनों में दुनिया भर में बिटकॉइन का चलन बढ़ेगा. टेस्ला ने बिटकॉइन की खरीद के बाद यह भी ऐलान किया है कि आने वाले दिनों में टेस्ला अपनी इलेक्ट्रिक कारों से जुड़ी लेन-देन बिटकॉइन के माध्यम से करेगा. 

क्रिप्टोकरेंसी इन्वेस्टमेंट विशेषज्ञ नितिन ग्रोवर का कहना है कि बिटकॉइन क्रिप्टोकरेंसी की दुनिया में नई क्रांति लेकर आएगा. उनका मानना है कि साल 2022 में यह नई उछाल लेगा और उसके बाद यह काफी दिनों तक स्थायी बना रहेगा. 

बढ़ सकती है अनिश्चितता
ब्लूमबर्ग इंटेलिजेंस के कमोडिटी स्ट्रैटेजिक माइक मैकग्लोन ने एक बयान में कहा है कि आने वाले समय में बिटकॉइनको लेकर अनिश्चितता बढ़ सकती है. बिटकॉइन जब तक अपने स्थिरता के पड़ाव तक नहीं पहुंच जाता, तब तक इसमें आने वाले उतार-चढ़ाव को लेकर कुछ भी कहना मुश्किल है. 

यह भी पढ़िए: आजाद भारत में पहली बार किसी महिला को मिलेगी फांसी, जानिए क्या था शबनम का अपराध

Zee Hindustan News App: देश-दुनिया, बॉलीवुड, बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल और गैजेट्स की दुनिया की सभी खबरें अपने मोबाइल पर पढ़ने के लिए डाउनलोड करें ज़ी हिंदुस्तान न्यूज़ ऐप.

ट्रेंडिंग न्यूज़