PM Kisan Yojana: खाते में नहीं आएगी 10वीं किस्त अगर की हैं ये गलतियां, इस तरह करें सुधार
PM Kisan Yojana 10th Installment Update: पीएम किसान योजना के तहत किसानों के बैंक अकाउंट में प्रतिवर्ष 6 हजार रुपये ट्रांसफर किए जाते हैं. मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो 15 दिसंबर 2021 तक योजना के तहत 10वीं किस्त जारी हो जाएगी.
नई दिल्लीः PM Kisan Yojana 10th Installment Update: किसानों के लिए अच्छी खबर है. पीएम किसान योजना (PM Kisan Yojana) की 10वीं किस्त जारी होने वाली है. मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो 15 दिसंबर 2021 तक किसानों के खाते में पीएम किसान सम्मान निधि योजना (PM Kisan Samman Nidhi Yojana) के तहत 2000 रुपये आ जाएंगे. पिछले साल सरकार ने 25 दिसंबर को किसानों के खाते में 2 हजार रुपये भेजे थे. लेकिन अगर आप ये गलतियां कर रहे हैं तो आपके खाते में 2 हजार रुपये नहीं आएंगे.
फटाफट करा लें रजिस्ट्रेशन
PM Kisan Yojana के तहत किसानों के बैंक अकाउंट में प्रतिवर्ष 6 हजार रुपये ट्रांसफर किए जाते हैं. यह राशि 2000-2000 रुपये की तीन किस्तों में ट्रांसफर की जाती है. अगर आपने अभी तक योजना के तहत आवेदन नहीं किया हो तो फटाफट रजिस्ट्रेशन करा लें. इसके लिए pmkisan.gov.in पर जाएं. यहां FARMER CORNERS पर जाकर New Farmer Registration पर क्लिक करें. इसके बाद Aadhaar और बैंक अकाउंट से संबंधित जानकारियां देते हुए फॉर्म भरें.
योजना के लिए अपात्र तो नहीं
अगर आपने पीएम किसान योजना के लिए पहले से आवेदन किया है या आवेदन करने वाले हैं तो कुछ बातों का ध्यान रखना जरूरी है. क्या आप योजना के लिए पात्र हैं? दरअसल, अगर किसान के परिवार में कोई इनकम टैक्स (Income Tax) देता है तो योजना का लाभ नहीं मिलेगा. परिवार के सदस्यों में सिर्फ पति-पत्नी और अवयस्क बच्चे गिने जाएंगे. अगर खेती के लिए जमीन नहीं है तो भी लाभ नहीं मिलेगा. यदि आप सरकारी नौकरी करते हैं, रजिस्टर्ड डॉक्टर, इंजीनियर, वकील और सीए हैं या सालाना 10 हजार रुपये पेंशन मिलती है तो योजना के लिए पात्र नहीं हैं.
यह भी पढ़िएः PM Ujjwala Yojana: मुफ्त मिलेगा भरा हुआ सिलेंडर और चूल्हा, फटाफट कर लें ये काम
इस तरह की होती हैं गलतियां
आपको योजना का लाभ तभी मिलेगा, जब आपके रजिस्ट्रेशन में कोई गलती न हो. ध्यान रखें कि आपने अपना नाम अंग्रेजी में लिखा हो. अगर हिंदी में लिखा है तो उसमें सुधार की जरूरत है. अकाउंट नेम में कोई स्पेलिंग मिस्टेक न हो. बैंक अकाउंट की डिटेल देते समय कोई गलती न करें. अपने गांव की स्पेलिंग ठीक लिखें. अगर कोई गलती हुई तो आपके खाते में 2 हजार रुपये नहीं आएंगे.
यह भी पढ़िएः असिस्टेंट प्रोफेसर की जॉब के लिए 2023 से अनिवार्य होगी पीएचडीः UGC
ऐसे सुधारें गलतियां
पीएम किसान की वेबसाइट pmkisan.gov.in पर जाएं. यहां FARMER CORNERS पर जाकर Edit Aadhaar Failure Records पर क्लिक करें. इसमें आप अपना Aadhaar Number ठीक कर सकते हैं. अगर आपने अकाउंट नंबर गलत भरा है तो आपको कृषि विभाग कार्यालय या लेखपाल से संपर्क करना होगा. वहां जाकर आपकी गलती ठीक हो पाएगी.
Zee Hindustan News App: देश-दुनिया, बॉलीवुड, बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल और गैजेट्स की दुनिया की सभी खबरें अपने मोबाइल पर पढ़ने के लिए डाउनलोड करें ज़ी हिंदुस्तान न्यूज़ ऐप.