PM Kisan Yojana: किसानों के लिए बड़ी खुशखबरी, इस तारीख को जारी होगी 11वीं किस्त
PM Kisan Yojana: पीएम किसान योजना के लाभार्थी किसानों को 11वीं किस्त का इंतजार है. किसानों का इंतजार खत्म होने वाला है और उनको खुशखबरी मिलने वाली है. किसानों के खाते में अगली किस्त कब आएगी इसको लेकर तस्वीर साफ होती दिख रही है.
नई दिल्लीः PM Kisan Yojana: पीएम किसान योजना के लाभार्थी किसानों को 11वीं किस्त का इंतजार है. किसानों का इंतजार खत्म होने वाला है और उनको खुशखबरी मिलने वाली है. किसानों के खाते में अगली किस्त कब आएगी इसको लेकर तस्वीर साफ होती दिख रही है.
अप्रैल में जारी हो सकती है अगली किस्त
मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो किसानों के खाते में 11वीं किस्त के 2 हजार रुपये अप्रैल के पहले सप्ताह में जारी हो सकते हैं. पीएम किसान सम्मान निधि की किस्त कम से कम चार महीने के अंतराल में जारी की जाती है. इसलिए कहा जा रहा है में अप्रैल के पहले सप्ताह में 11वीं किस्त जारी हो सकती है.
1 जनवरी को जारी हुई थी 10वीं किस्त
दरअसल, प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि के तहत अभी तक किसानों को 10 किस्तें मिल चुकी हैं. पिछली किस्त पीएम मोदी ने 1 जनवरी को जारी की थी. इसके तहत उनके खाते में 2 हजार रुपये ट्रांसफर हुए थे.
किसानों को सालाना मिलते हैं 6 हजार रुपये
बता दें कि केंद्र सरकार की तरफ से पीएम किसान सम्मान निधि के तहत किसानों के खाते में सालाना 6 हजार रुपये ट्रांसफर किए जाते हैं. उनके खाते में एक साल में 2-2 हजार रुपये की तीन किस्तें ट्रांसफर की जाती हैं.
याद रहे कि किसानों को आर्थिक रूप से मजबूत बनाने के लिए साल 2019 में केंद्र सरकार की ओर से पीएम किसान योजना की शुरुआत की गई थी.
पीएम किसान का स्टेटस ऐसे चेक करें
सबसे पहले pmkisan.gov.in पर जाएं.
वेबसाइट के दाएं ओर किसान कॉर्नर पर क्लिक करें.
फिर बेनिफिशयरी स्टेटस पर क्लिक करें.
स्टेटस चेक करने के लिए आधार नंबर, मोबाइल नंबर जैसी जानकारियां दर्ज करें.
प्रक्रिया पूरी होने के बाद लिस्ट में अपना नाम चेक कर सकते हैं.
यह भी पढ़िएः Petrol Diesel Rate Hike: पेट्रोल-डीजल हुआ महंगा, जानें कितनी बढ़ी कीमत
Zee Hindustan News App: देश-दुनिया, बॉलीवुड, बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल और गैजेट्स की दुनिया की सभी खबरें अपने मोबाइल पर पढ़ने के लिए डाउनलोड करें ज़ी हिंदुस्तान न्यूज़ ऐप.