Petrol Diesel Price: पेट्रोल-डीजल के बढ़े दाम, अब इतने रुपये लीटर में मिलेगा 1 लीटर पेट्रोल

Petrol Diesel Price: आज से पेट्रोल और डीजल महंगा हो गया है. 137 दिनों पेट्रोल डीजल की कीमतों में उछाल आया है. अगर कीमत की बात करें तो पेट्रोल डीजल प्रति लीटर 80 पैसे महंगा हुआ है.

Written by - Zee Hindustan Web Team | Last Updated : Mar 22, 2022, 07:35 PM IST
  • महंगा हुआ पेट्रोल-डीजल
  • 80 पैसे प्रति लीटर बढ़े दाम
Petrol Diesel Price: पेट्रोल-डीजल के बढ़े दाम, अब इतने रुपये लीटर में मिलेगा 1 लीटर पेट्रोल

नई दिल्ली: लंबे समय से पेट्रोल डीजल की कीमतों में उछाल की आशंका जताई जा रही थी. आज यानी मंगलवार से पेट्रोल और डीजल महंगा हो गया है. पेट्रोल डीजल की कीमतों में बढ़तरी की वजह कच्चे तेल की लगातार बढ़ती कीमतें हैं. इसी बीच रूस-यूक्रेन के बीच चल रहे जंग के चलते वैश्विक स्तर पर तेज की कीमतों में इजाफा हुआ है.

कितनी बढ़ी पेट्रोल डीजल की कीमत?

पेट्रोल डीजल की कीमतों में 80 पैसे प्रति लीटर की उछाल आई है. देशभर में महंगी कीमतें लागू हो गई हैं. आशंका ये भी जताई जा रही है कि अब से रोजाना कीमतों में बढ़ोतरी हो सकती है. आपको बता दें, पेट्रोल-डीजल की कीमतों में 137 दिन बाद उछाल आई है.

इससे पहले बीते वर्ष 4 नवंबर, 2021 को देश में ईंधन के दामों में बढ़ोतरी हुई थी. सुबह 6 बजे से नई कीमतें लागू हो चुकी हैं. मतलब ये कि अब गाड़ी की टंकी फुल करवाना आपके लिए महंगा हो गया है.

किस शहर में पट्रोल की कितनी कीमत?

पेट्रोल के दाम दिल्ली में 96.21 रुपये प्रति लीटर
डीजल के दाम दिल्ली में 87.47 रुपये प्रति लीटर
मुंबई में पेट्रोल के रेट 110.82 रुपये प्रति लीटर
मुंबई में डीजल के रेट 95 रुपये प्रति लीटर
कोलकाता में पेट्रोल के दाम 105.51 रुपये प्रति लीटर
कोलकाता में डीजल के दाम 90.62 रुपये प्रति लीटर 
चेन्नई में पेट्रोल का भाव 102.16 रुपये प्रति लीटर
चेन्नई में डीजल का भाव 92.19 रुपये प्रति लीटर

नोएडा शहर में पेट्रोल 95.29 रुपये से बढ़कर 96.09 रुपये प्रति लीटर हुआ
नोएडा में डीजल के रेट 86.80 रुपये से 87.6 रुपये प्रति लीटर हुआ
गाजियाबाद में पेट्रोल 95.29 रुपये से बढ़कर 96.09 रुपये प्रति लीटर हुआ
गाजियाबाद में डीजल 86.80 रुपये से बढ़कर 87.6 रुपये प्रति लीटर हुआ

पेट्रोल-डीजल की कीमतें बढ़ने की वजह

इसमें कोई संदेह नहीं है कि रूस-यूक्रेन युद्ध की वजह से पेट्रोल डीजल की कीमतें बढ़ गई हैं. हाल में ही कच्चे तेल की कीमतों में 40 फीसदी का उछाल देखा गया है. कच्चे तेल के दााम 81 डॉलर से 130 डॉलर प्रति बैरल तक पहुंच गए थे. हालांकि इनके दामों में फिलहाल कुछ नरमी देखी गई. इसके साथ ही ईंधन की कीमतों में इजाफा का कारण अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर रुपये में गिरावट का असर भी माना जा रहा है.

इसे भी पढ़ें- Home Remedy: झड़ते बाल, चेहरे पर मुंहासे और असंतुलित हार्मोन, हर समस्या दूर करता है ये घरेलू उपाय

Zee Hindustan News App: देश-दुनिया, बॉलीवुड, बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल और गैजेट्स की दुनिया की सभी खबरें अपने मोबाइल पर पढ़ने के लिए डाउनलोड करें ज़ी हिंदुस्तान न्यूज़ ऐप.

ट्रेंडिंग न्यूज़