PM Kisan Yojana: खुशखबरी, किसानों के खाते में इस महीने आएंगे 11वीं किस्त के 2000 रुपये
PM Kisan Yojana: किसानों के खाते में 10वीं किस्त के 2 हजार रुपये भेजे जा चुके हैं. अब 11वीं किस्त को लेकर अपडेट आया है. मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, किसानों को PM Kisan की 11वीं किस्त के 2 हजार रुपये मिल सकते हैं.
नई दिल्लीः PM Kisan Yojana: पीएम किसान योजना के तहत देश के किसानों को आर्थिक रूप से मजबूत करने के लिए सम्मान निधि दी जाती है. पीएम किसान सम्मान निधि योजना (PM Kisan Samman Nidhi Yojana) के तहत किसानों के खाते में सालाना 6 हजार रुपये भेजे जाते हैं, जो 2-2 हजार की किस्त के रूप में तीन बार में भेजे जाते हैं. बीते 1 जनवरी को पीएम मोदी ने किसानों के खाते में 10वीं किस्त ट्रांसफर की थी. अब किसानों को 11वीं किस्त का इंतजार है.
अप्रैल में आ सकती है 11वीं किस्त
मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, किसानों को PM Kisan की 11वीं किस्त के 2 हजार रुपये अप्रैल में मिल सकते हैं. दरअसल, हर चार महीने के अंतराल में किसान सम्मान निधि की किस्त दी जाती है. हर वित्त वर्ष में पहली किस्त 1 अप्रैल से 1 जुलाई, दूसरी किस्त 1 अगस्त से 30 नवंबर और तीसरी किस्त 1 दिसंबर से 31 मार्च के बीच किसानों के खाते में भेजी जाती है.
चूंकि किसानों के खाते में बीते एक जनवरी को 2 हजार रुपये की 10वीं किस्त आ चुकी है तो अब माना जा रहा है कि अप्रैल महीने में किसानों के खाते में 11वीं किस्त के पैसे आ सकते हैं.
2018 में शुरू की गई थी पीएम किसान योजना
देशभर में अभी तक करोड़ों किसानों को पीएम किसान योजना से जोड़ा जा चुका है. केंद्र सरकार ने साल, 2018 में इस योजना की शुरुआत की थी. इस योजना से शुरुआत के समय से जुड़े किसानों के खाते में अब तक योजना की 10 किस्तें भेजी जा चुकी हैं.
इस लिहाज से किसानों के खाते में पीएम किसान सम्मान निधि के रूप में अब तक 20,000 रुपये ट्रांसफर किए जा चुके हैं.
किन्हें नहीं मिलता है पीएम किसान योजना का लाभ
बता दें कि इनकम टैक्स रिटर्न फाइल करने वाले व्यक्ति को पीएम किसान सम्मान निधि योजना के दायरे से बाहर रखा गया है. इसके अलावा वकील, डॉक्टर, सीए भी योजना से बाहर रखे गए हैं.
केंद्र सरकार, राज्य सरकार और पब्लिक सेक्टर कंपनियों के कर्मचारी और रिटायर्ड कर्मचारियों को भी योजना का लाभ नहीं मिलता है. संवैधानिक पदों पर बैठे लोगों को भी योजना से बाहर रखा गया है.
यह भी पढ़िएः 7th Pay Commission: केंद्रीय कर्मचारियों के लिए बड़ी खुशखबरी, सैलरी में होगा 49 हजार का इजाफा!
Zee Hindustan News App: देश-दुनिया, बॉलीवुड, बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल और गैजेट्स की दुनिया की सभी खबरें अपने मोबाइल पर पढ़ने के लिए डाउनलोड करें ज़ी हिंदुस्तान न्यूज़ ऐप.