नई दिल्ली: देश के किसानों के हित को ध्यान में रखते हुए देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने साल 2018 में PM Kisan Yojanaकी शुरुआत की थी. इस योजना के तहत देश के सभी किसानों को सालाना 6,000 रुपये की आर्थिक मदद प्रदान की जाती है. अब तक इस योजना की सात किस्तें जारी की जा चुकी हैं. मार्च महीने के अंत तक इस योजना की आठवीं किस्त जारी किए जाने की संभावना है. देश के कई राज्यों में नए किसान इस योजना से जुड़ रहे हैं. अब किसान घर बैठे ही इस योजना के लिए आवेदन कर सकते हैं. 


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

कैसे करें आवेदन


  • PM Kisan Yojana से जुड़ने के लिए किसान को सबसे पहले https://pmkisan.gov.in/ पर विजिट करना होगा. 

  • इसके बाद आपको 'Farmers Corner'सेक्शन में जाना होगा.

  • यहां पर आपको 'New Farmer Registration'पर क्लिक करना होगा. 

  • इसके बाद आपको अपना आधार कार्ड नंबर भरना होगा. 



  • इसके बाद नीचे दिया गया कैप्चा कोड भरना होगा. 

  • इसके बाद एक आवेदन फॉर्म आपकी स्क्रीन पर खुलकर सामने आ जाएगा. 

  • यहां आपको अपनी निजी जानकारी भरनी होगी. 

  • इसके बाद आपको अपने बैंक अकाउंट से जुड़ी जानकारी भरनी होगी. 

  • सभी आवश्यक जानकरी भरने के बाद आपको 'Submit' बटन पर क्लिक करना होगा. 

  • सभी जानकारियां सत्यापित होने के बाद आप PM Kisan Samman Nidhi की राशि पा सकेंगे.


यह भी पढ़िए: Indian railway: जम्मू, हरियाणा और पंजाब से 35 नई ट्रेनें शुरू करेगा उत्तर रेलवे


आवेदन की शर्तों में हुआ बदलाव
अभी तक PM Kisan Yojana के तहत संयुक्त परिवार के सदस्यों को भी इस योजना का लाभ मिलता रहा है. अब सरकार ने इस योजना के नियमों में कुछ बदलाव किया है. अब आपको अपने आवेदन फॉर्म में अपनी कृषि भूमि के प्लाट नंबर का उल्लेख करना जरूरी है. इस योजना के तहत संयुक्त परिवार के सदस्यों को अब अपने हिस्से की जमीन अपने नाम पर करानी होगी, तभी उन्हें इस योजना का लाभ मिल सकेगा.


यह भी पढ़िए: New Labour Code का आपकी सैलरी पर पड़ेगा बड़ा असर, जानिये कैसे


Zee Hindustan News App: देश-दुनिया, बॉलीवुड, बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल और गैजेट्स की दुनिया की सभी खबरें अपने मोबाइल पर पढ़ने के लिए डाउनलोड करें ज़ी हिंदुस्तान न्यूज़ ऐप.