Indian railway: जम्मू, हरियाणा और पंजाब से 35 नई ट्रेनें शुरू करेगा उत्तर रेलवे

उत्तर रेलवे ने जम्मू, हरियाणा और पंजाब राज्य से 35 पैसेंजर ट्रेनों का संचलान शुरू करने का एलान किया है. ये सभी ट्रेनें अनारक्षित होंगी. 

Written by - Zee Hindustan Web Team | Last Updated : Feb 16, 2021, 08:59 AM IST
  • मेल एक्सप्रेस का होगा किराया
  • जानिए कहां से चलेंगी ट्रेनें
Indian railway: जम्मू, हरियाणा और पंजाब से 35 नई ट्रेनें शुरू करेगा उत्तर रेलवे

नई दिल्ली: कोरोना काल में लॉकडाउन के कारण कई ट्रेनों का संचालन बंद कर दिया गया. देश में वैक्सीन के आने से जन-जीवन पटरी पर लौटने लगा है. Indian Railway ने जनवरी, 2021 में कई ट्रेनों का पुनः संचालन शुरू कर दिया है. अभी तक जिन ट्रेनों का संचालन शुरू किया गया था, वे सभी आरक्षित ट्रेनें थी. अब लंबी दूरी तय करने वाले दैनिक यात्रियों के लिए उत्तर रेलवे ने 35 नई ट्रेनों के संचालन का ऐलान किया है.

मेल एक्सप्रेस का होगा किराया
उत्तर रेलवे कोरोना काल के बाद पहली बार लंबी दूरी के लिए अनारक्षित पैसेंजर ट्रेनें शुरू करने जा रहा है. प्रतिदिन यात्रा करने वाले यात्रियों के लिए यह बहुत राहत की खबर है. उत्तर रेलवे ने यह भी बताया है कि इन ट्रेनों में यात्रियों से पैसेंजर ट्रेनों का नहीं बल्कि मेल एक्सप्रेस ट्रेनों का किराया वसूल किया जाएगा. इन पैसेंजर ट्रेनों को उत्तर रेलवे ने स्पेशल मेल एक्सप्रेस का दर्जा दिया है. 

यह भी पढ़िए: New Labour Code का आपकी सैलरी पर पड़ेगा बड़ा असर, जानिये कैसे

रेलवे ने शुरू की संचालन की तैयारी
उत्तर रेलवे ने जम्मू कश्मीर, हरियाणा, उत्तर प्रदेश, चंडीगढ़ और पंजाब को आपस में जोड़ने वाली 35 ट्रेनों की सूची कई मंडलों में जारी की है. रेलवे के सभी विभागों ने इन ट्रेनों के संचालन की तैयारी तेज कर दी है. हालांकि ये ट्रेनें कब से पटरी पर दौड़ेंगी, इसको लेकर अभी स्थिति साफ नहीं है. आने वाले दिनों में इन ट्रेनों के रूट भी तय किए जाएंगे. 

कहां से कहां तक चलेंगी ट्रेनें

52472- जोगिंद्र नगर से पठानकोट
52473- पठानकोट से जोगिंद्र नगर
54075- बरेली से दिल्ली
54076- दिल्ली से बरेली
54231- फैजाबाद से लखनऊ
54234- लखनऊ से फैजाबाद
54255- वाराणसी से प्रतापगढ़
54256- प्रतापगढ़ से वाराणसी
54329- बालामऊ से शाहजहांपुर
54330- शाहजहांपुर से बालामऊ
54561- बठिंडा से फिरोजपुर कैंट
54564- फिरोजपुर कैंट से बठिंडा
54613- अमृतसर से पठानकोट
54616- पठानकोट से अमृतसर।
64016- शकुर बस्ती से पलवल
64031- गाजियाबाद से शकुर बस्ती
64053- पलवल से गाजियाबाद
64203- लखनऊ से कानपुर सेंट्रल
64214- कानपुर सेंट्रल से लखनऊ
64461- हजरत निजामुद्दीन से कुरूक्षेत्र
64462- कुरूक्षेत्र से हजरत निजामुद्दीन
64511- सहारनपुर से ऊना हिमाचल
64512- ऊना हिमाचल से सहारनपुर
64521- अंबाला कैंट से लुधियाना
64522- लुधियाना से अंबाला कैंट
64557- दिल्ली से सहारनपुर
64558- सहारनपुर से दिल्ली
64565- मुरादाबाद से सहारनपुर
64566- सहारनपुर से मुरादाबाद
74021- दिल्ली से सहारनपुर
74024- सहारनपुर से दिल्ली
74615- बनिहाल से बारामूला
74628- बारामूला से बनिहाल
74909- पठानकोट से ऊधमपुर
74910- ऊधमपुर से पठानकोट

यह भी पढ़िए: Recharge Offer: Netflix और Amazon Prime का Free Subscription पाने का सुनहरा मौका

Zee Hindustan News App: देश-दुनिया, बॉलीवुड, बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल और गैजेट्स की दुनिया की सभी खबरें अपने मोबाइल पर पढ़ने के लिए डाउनलोड करें ज़ी हिंदुस्तान न्यूज़ ऐप.

ट्रेंडिंग न्यूज़