PM-SYM: इस सरकारी योजना के तहत हर महीने मिलेंगे 3,000 रुपये, जानिए कैसे उठाएं लाभ
PM Shram Yogi Mandhan Yojana के तहत केंद्र सरकार देश के आर्थिक रूप से कमजोर वर्ग के लोगों को बुढ़ापे में सहायता देने के लिए हर महीने 3,000 रुपये पेंशन प्रदान करती है.
नई दिल्ली: केंद्र की मोदी सरकार ने देश के आर्थिक रूप से कमजोर वर्ग के लोगों एवं बुजुर्गों को आर्थिक सहायता प्रदान करने के लिए साल 2019 में पीएम श्रम योगी मानधन योजना की शुरुआत की थी.
इस योजना के तहत असंगठित क्षेत्र में काम करने वाले श्रमिक भी पेंशन का लाभ उठा सकते हैं.
60 वर्ष की आयु पूरी होने के बाद केंद्र सरकार इन श्रमिकों को हर महीने 3,000 रुपये की पेंशन उपलब्ध कराती है.
क्या है आवेदन की पात्रता
18 से 40 वर्ष की आयु का कोई भी व्यक्ति पीएम श्रम योगी मानधन योजना के लिए आवेदन कर सकता है.
इस योजना का लाभ उठाने के लिए व्यक्ति की मासिक आय 15,000 रुपये से कम होनी चाहिए.
यह भी पढ़िए: Pan Card: अब घर बैठे मुफ्त में बनवाएं पैन कार्ड, जानिए क्या है प्रक्रिया
कैसे उठाएं योजना का लाभ
इस योजना का लाभ उठाने के लिए आप किसी भी जन सेवा केंद्र में जाकर अपना PM-SYM खाता खुलवा सकते हैं.
योजना में आवेदन करने के लिए आपके पास आधार कार्ड और बैंक पासबुक जैसे जरूरी दस्तावेज अवश्य होने चाहिए.
पीएम श्रम योगी मानधन योजना में खाता खुल जाने के बाद आवेदक के लिए श्रम योगी कार्ड (Shram Yogi Card) भी जारी किया जाता है.
क्या है योजना में निवेश की प्रक्रिया
इस योजना के तहत आप 55 रुपये से लेकर 200 रुपये तक निवेश कर सकते हैं.
18 वर्ष के आवेदक को हर माह 55 रुपये की राशि इस योजना में निवेश करनी होती है.
30 वर्ष के आवेदक को हर माह 100 रुपये की राशि इस योजना में निवेश करनी होती है.
इसके अलावा 40 वर्ष की आयु के आवेदक हर माह 200 रुपये योजना में निवेश करने होंगे.
18 वर्ष से योजना में निवेश शुरू करने वाले आवेदक को 42 वर्ष की आयु तक योजना में निवेश करना होगा.
60 साल की आयु तक आवेदक को पीएम श्रम योगी मानधन योजना में 27,720 रुपये निवेश करने होंगे.
इस योजना के लाभार्थियों को 60 साल की आयु के बाद हर माह 3,000 रुपये पेंशन प्रदानकी जाएगी.
यह भी पढ़िए: हो गया NEET 2021 की परीक्षा तारीख का ऐलान, इस बार 11 भाषाओं में होगा इम्तिहान
Zee Hindustan News App: देश-दुनिया, बॉलीवुड, बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल और गैजेट्स की दुनिया की सभी खबरें अपने मोबाइल पर पढ़ने के लिए डाउनलोड करें ज़ी हिंदुस्तान न्यूज़ ऐप.