हो गया NEET 2021 की परीक्षा तारीख का ऐलान, इस बार 11 भाषाओं में होगा इम्तिहान

नेशनल टेस्टिंग एजेंसी ने शुक्रवार 12 मार्च को नीट 2021 की परीक्षा तारीखों का ऐलान कर दिया है. 

Written by - Zee Hindustan Web Team | Last Updated : Mar 13, 2021, 04:57 AM IST
  • 1 अगस्त को होगा नीट 2021 परीक्षा का आयोजन.
    नई शिक्षा नीति के अनुसार हिंदी सहित 11 भाषाओं में होगी परीक्षा.
हो गया NEET 2021 की परीक्षा तारीख का ऐलान, इस बार 11 भाषाओं में होगा इम्तिहान

नई दिल्ली: इस वर्ष होने वाली नीट परीक्षाओं की घोषणा कर दी गई है. विभिन्न मेडिकल कॉलेजों में दाखिले के लिए आयोजित की जाने वाली नीट परीक्षा रविवार 1 अगस्त को ली जाएगी. नेशनल टेस्टिंग एजेंसी यानी एनटीए ने शुक्रवार देर रात इसकी घोषणा की. 

नेशनल टेस्टिंग एजेंसी यानी एनटीए ने बताया कि इस बार नीट की परीक्षाएं नई शिक्षा नीति को ध्यान में रखते हुए आयोजित की जाएंगी. इसी के चलते यह परीक्षाएं इस बार हिंदी समेत 11 विभिन्न भारतीय भाषाओं में आयोजित करने का फैसला लिया गया है. 

साल 2020 में 16 लाख छात्रों ने कराया था नामांकन
पिछले वर्ष इस परीक्षा के लिए कुल 15.97 लाख उम्मीदवारों ने रजिस्ट्रेशन करवाया था. इनमें से लगभग 90 फीसदी परीक्षार्थियों ने एग्जाम दिया था. करीब 14.37 लाख से अधिक उम्मीदवार कोरोना महामारी के बावजूद 13 सितंबर को प्रवेश परीक्षा में शामिल हुए थे. कंटेनमेंट जोन में होने के चलते जो छात्र परीक्षा नहीं दे पाए थे उनके लिए 14 अक्टूबर को फिर से परीक्षा का आयोजन किया गया था. इसलिए रिजल्ट में थोड़ी देरी भी हुई. इस परीक्षा में सफलता प्राप्त करने वाले परीक्षार्थियों को देश के सरकारी और प्राइवेट मेडिकल कॉलेजों में संचालित एमबीबीएस व बीडीएस कोर्सेज में एडमिशन मिलता है.

जेईई मेन की परीक्षाओं को पहली ही हो चुका है ऐलान
वहीं इस वर्ष जेईई मेन की परीक्षाएं फरवरी, मार्च, अप्रैल और मई माह में आयोजित की जा रही हैं. तय कार्यक्रम के मुताबिक जेईई मेन परीक्षा का पहला सत्र 23 से 26 फरवरी के बीच आयोजित किया जाना है. इससे बीते वर्ष पहले कोरोना वायरस के कारण ही तीन बार जेईई (मेन) और नीट की परीक्षा स्थगित करनी पड़ी थी. हालांकि यह दोनों ही परीक्षाएं विलंब से 2020 में पूरी करवा ली गई थीं.

इस वर्ष जेईई एडवांस 2021 की परीक्षा 3 जुलाई को कंप्यूटर आधारित टेस्ट मोड में आयोजित की जाएगी. कोरोना महामारी के मद्देनजर इस साल आईआईटी में प्रवेश के लिए 12वीं कक्षा में 75 प्रतिशत अंक हासिल करने की पात्रता वाला मानदंड हटा दिया गया है.

Zee Hindustan News App: देश-दुनिया, बॉलीवुड, बिजनेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल और गैजेट्स की दुनिया की सभी खबरें अपने मोबाइल पर पढ़ने के लिए डाउनलोड करें ज़ी हिंदुस्तान न्यूज़ ऐप.

ट्रेंडिंग न्यूज़