बीच पर रोमांस समेत 2022 में भारतीयों ने गूगल पर सबसे ज्यादा सर्च किए ये टॉपिक
गूगल हर साल के आखिर में इस तरह की लिस्ट को जारी करता है. लेकिन इस बार की लिस्ट में कुछ ऐसे टॉपिक भी शामिल हैं जिनको सुनने के बाद आप या तो चौंक उठेंगे या फिर कंफ्यूजन में पड़ जाएंगे. आइये जानते हैं.
नई दिल्ली: साल 2022 अब बस खत्म होने को है. ऐसे में दुनिया के सबसे बड़े और फेमस सर्च इंजन गूगल ने 2022 में सबसे ज्यादा सर्च किए जाने वाले टॉपिक की लिस्ट शेयर की है. गूगल हर साल के आखिर में इस तरह की लिस्ट को जारी करता है. लेकिन इस बार की लिस्ट में कुछ ऐसे टॉपिक भी शामिल हैं जिनको सुनने के बाद आप या तो चौंक उठेंगे या फिर कंफ्यूजन में पड़ जाएंगे. आइये जानते हैं.
2022 में सबसे ज्यादा सर्च की गई ये बातें
2022 में सबसे ज्यादा सर्च किए जाने वाले टॉपिक में IPL (इंडियन प्रीमियर लीग) का नंबर सबसे पहले आता है. वहीं अगर फिल्मों की बात करें तो इसमें ब्रह्मास्त्र का नाम है. लोगों की बात करें तो नूपुर शर्मा का नाम सबसे ऊपर है. अगर What is कटेगरी की बात करें तो अग्निपथ स्कीम को सबसे ज्यादा सर्च किया गया था. वहीं न्यूज इवेंट में सबसे ज्यादा लता मंगेशकर के देहांत की खबर को सबसे ज्यादा सर्च किया गया. How to कटेगरी में टीकाकरण प्रमाणपत्र कैसे डाउनलोड करें को सर्च किया गया था.
भारतीयों ने सबसे ज्यादा सर्च किया ये
अगर भारतीयों द्वारा सबसे ज्यादा सर्च किए गए टॉपिक की बात करें तो पोर्नस्टार मार्टीनी और समुद्र किनारे पर सेक्स जैसे टॉपिक को सबसे ज्यादा सर्च किया गया है. इसके अलावा पनीर पसंदा, मोदक, चिकन सूप, मलाई कोफ्ता, पिज्जा मार्गेरिटा, पैनकेक, पनीर बुर्जी, और अनरसे को सबसे ज्यादा सर्च किया गया.
क्या है पॉर्नस्टार मार्टीनी जिसे किया गया सबसे ज्यादा सर्च
अगर आप सोच रहे हैं कि पोर्नस्टार मार्टीनी किसी पोर्न फिल्म में काम करने वाली एक्ट्रेस या एक्टर का नाम है तो आप गलत सोच रहे हैं. दरअसल पोर्नस्टार मार्टीनी एक तरह की कॉकटेल ड्रिंक है. इसे 2021 में भी गूगल पर सबसे ज्यादा सर्च किया गया था.
यह भी पढ़ें: Gold Price: शुक्रवार को जारी हुए Gold rate, रिकॉर्ड हाई प्राइस की ओर बढ़ रहे दाम
Zee Hindustan News App: देश-दुनिया, बॉलीवुड, बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल और गैजेट्स की दुनिया की सभी खबरें अपने मोबाइल पर पढ़ने के लिए डाउनलोड करें ज़ी हिंदुस्तान न्यूज़ ऐप.