नई दिल्ली: शुक्रवार के दिन भारतीय सर्राफा बाजार में सोने के दाम जारी कर दिए गए हैं. आज यानी 9 दिसंबर के दिन दिल्ली के सर्राफा बाजार में सोना अपने ऑल टाइम हाई रेट से काफी सस्ता मिल रहा है. इस लिहाज से अगर आप सोना खरीदना चाह रहे हैं तो यह आपके लिए काफी बेहतर समय साबित हो सकता है.
आज क्या है 22 कैरेट गोल्ड की कीमत
9 दिसंबर यानी शुक्रवार के दिन भारतीय सर्राफा बाजार में 22 कैरेट गोल्ड की कीमतों को जारी कर दिया गया है. हफ्ते के पांचवे कारोबारी दिन 22 कैरेट सोने के भाव में काफी शानदार तेजी देखने को मिल रही है. आज 22 कैरेट सोने के भाव में 250 रुपये की तेजी देखने को मिल रही है. ताजा इजाफे के बाद दिल्ली सर्राफा बाजार में 22 कैरेट सोने की कीमत 49,750 रुपये प्रति ग्राम पहुंच गई है. इससे पिछले कारोबार में 22 कैरेट गोल्ड की कीमत 49,500 रुपये प्रति दस ग्राम के स्तर पर थी.
आज क्या है 24 कैरेट गोल्ड की कीमत
शुक्रवार को दिल्ली सर्राफा बाजार में 22 कैरेट के साथ साथ 24 कैरेट सोने के भाव भी इजाफे के साथ ही कारोबार कर रहा है. 7 दिसंबर के कारोबार में 24 कैरेट सोने के भाव में 280 रुपये की बेहद ही शानदार बढ़त देखने को मिली है. ताजा बढ़त के बाद दिल्ली सर्राफा बाजार में सोने का भाव 54,280 रुपये प्रति दस ग्राम के स्तर पर पहुंच गया है. इससे पिछले कारोबर में सोने का भाव 54,000 रुपये प्रति दस ग्राम के स्तर पर था.
ऑल टाइम हाई प्राइस ओर बढ़ रहा 24 कैरेट गोल्ड का भाव
पिछले हफ्तों और इस हफ्ते के पहले दिन जिस हिसाब से सोने का भाव बढ़ रहा है उससे ऐसा अनुमान लगाया जा सकता है कि जल्द ही 24 कैरेट गोल्ड का दाम अपने रिकॉर्ड हाई रेट को पीछे छोड़ सकता है. अगर आज 24 कैरेट गोल्ड के रेट की बात करें तो यह 54,280 रुपये के स्तर पर कारोबार कर रहा है. आज के रेट की अगर रिकॉर्ड हाई प्राइस से तुलना करें तो केवल 1,120 रुपयों का अंतर रहता है.
यह भी पढ़ें: शुक्रवार को जारी किए गए Petrol-Diesel Rate, तेल भराने से पहले जान लें ताजा कीमत
Zee Hindustan News App: देश-दुनिया, बॉलीवुड, बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल और गैजेट्स की दुनिया की सभी खबरें अपने मोबाइल पर पढ़ने के लिए डाउनलोड करें ज़ी हिंदुस्तान न्यूज़ ऐप.