नई दिल्ली. सरकारी क्षेत्र के प्रमुख और बड़े ग्रामीण बैंक पंजाब नेशनल बैंक के ग्राहकों के लिए एक बड़ी अच्छी खबर है. अगर आपने पंजाब नेशनल बैंक में अपना एफडी यानी फिक्स्ड डिपॉजिट खाता खुलवा रखा है तो अब आपके पैसों में इजाफा होने वाला है. दरअसल बैंक ने ग्राहकों के लिए अपनी एफडी योजनाओं पर दिए जाने वाले ब्याज में इजाफा करने का ऐलान कर दिया है. 


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

कितने की एफडी पर बढ़ा ब्याज


पंजाब नेशनल बैंक ने 2 करोड़ रुपये से कम की एफडी योजना पर ब्याज में इजाफा करने का ऐलान किया है. बता दें कि, ब्याज की यह नई दरें 20 से 22 जुलाई के बीच ही लागू कर दी गई हैं. यानी पंजाब नेशनल बैंक के ग्राहकों को मौजूदा एफडी योजनाओं पर ज्यादा ब्याज का फायदा मिलेगा.


फिल हाल पीएनबी की तरफ से 7 दिन से 45 दिन की एफडी पर 3 फीसदी का ब्याज दिया जा रहा है. वहीं, 46 दिन से 90 दिन की एफडी करवाने वाले ग्राहकों को 3.25 फीसदी का ब्याज मिल रहा है.  इसके अलावा बैंक अब एक साल से  2 साल तक की एफडी करवाने वाले ग्राहकों को 5.30 फीसदी की दर से ब्याज दिया जा रहा है. 


इस टाइम पीरियड के लिए अभी तक 5.20 फीसदी की दर से ब्याज मिलता था. यानी ग्राहकों को 10 बेसिस प्वाइंट का फायदा हुआ है. वहीं, तीन साल से 5 साल तक की एफडी करवाने वाले ग्राहकों 4 जुलाई से 5.30 फीसदी की जगह 5.50 फीसदी का ब्याज मिल रहा है.


पहले भी बढ़ाया था ब्याज


बता दें कि, पीएनबी ने इससे पहले भी अपनी एफडी योजनाओं पर ब्याज में इजाफा करने का ऐलान किया था. बता दें कि पिछले महीने यानी जून में आरबीआई द्वारा रेपो रेट में इजाफा किया गया था. जिसके बाद से ही ऐसी उम्मीदें थीं कि, बैंकों द्वारा एफडी दरों में इजाफा किया जाएगा. आरबीआई द्वारा रेपो रेट में इजाफे के फैसले के बाद देश के कई सारे बैंकों द्वारा एफडी रेट पर इंट्रेस्ट को बढ़ा दिया गया था. हालांकि रेपो रेट में इजाफे की वजह से कई सारे बैंकों द्वारा लोन दरों को भी महंगा कर दिया गया था. 


यह भी पढ़ें: Gold Price Today: आज सोने के भाव में बंपर गिरावट, ऑल टाइम हाई से 4,240 रुपये सस्ता है गोल्ड


Zee Hindustan News App: देश-दुनिया, बॉलीवुड, बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल और गैजेट्स की दुनिया की सभी खबरें अपने मोबाइल पर पढ़ने के लिए डाउनलोड करें ज़ी हिंदुस्तान न्यूज़ ऐप.