नई दिल्ली: 1 जून से यात्रा करने वाले यात्रियों के लिए बड़ी खबर है. रेल मंत्रालय ने  उन सभी पैसेंजर ट्रेनों की ओर जानकारी सार्वजनिक कर दी है. रेलवे पहले से ही प्रवासी मजदूरों को उनके घर भेजने के लिए श्रमिक स्पेशल ट्रेन चला रहा है और लाखों की संख्या में मजदूर घर पहुंच चुके हैं. इसके बाद भी कई ऐसे लोग हैं जो दूसरे राज्यों में पढ़ाई करने के उद्देश्य से गये थे या कोई प्राइवेट नौकरी करते थे, ऐसे लोग भी लॉकडाउन में फंसे हुए हैं. एक जून से चलने वाली ट्रेनों से इन लोगों को राहत मिलेगी और ये भी अपने घर जा सकेंगे.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

उत्तर रेलवे ने साझा किया पूरा ब्यौरा



उत्तर रेलवे ने दिल्ली से गुजरने वाली सभी ट्रेनों का ब्यौरा लोगों के साथ साझा किया है. इन ट्रेनों का ब्यौरा अब यहां देख सकते हैं. रेलवे ने साफ किया है कि ये सभी स्पेशल ट्रेनें 1 जून से चलना शुरू करेंगी. यात्रियों को कोरोना वायरस संक्रमण को देखते हुए एहतियात बरतने को कहा गया है. साथ ही रेलवे ने सूचित किया है कि स्टेशनों में भीड़ और सुरक्षा को देखते हुए फेस मास्क का इस्तेमाल करें. साथ ही सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करने को भी कहा गया है.


ये भी पढ़ें- चीन की गतिविधियों पर भारत ने गड़ा रखी है आंख, पूर्वी लद्दाख में उतारा चिनूक


रेल मंत्रालय ने बताई बड़ी बात


 रेल मंत्रालय ने कहा है कि अब यात्री टिकट रिजर्वेशन के लिए 120 दिन यानी 4 महीने पहले से ही बुकिंग करा सकते हैं. रेलवे ने फिलहाल यात्रियों को सिर्फ एक महीने पहले तक की ही एडवांस बुकिंग की सुविधा दे रखी है. नया नियम 31 मई सुबह से लागू हो जाएगा.


ये भी पढ़ें- क्या इस बार चीन को सबक सिखा कर रहेंगे पीएम मोदी, ट्रंप ने किया इशारा


1 जून से चलने वाली इन ट्रेनों में यात्रा के लिए 22 मई से ही टिकटों की बुकिंग शुरू हो चुकी है. इन ट्रेनों के लिए यात्री 30 दिन पहले रिजर्वेशन करवा सकते हैं. केवल कन्फर्म टिकट वाले यात्रियों को ही रेलवे स्टेशन में अंदर जाने और यात्रा करने की अनुमति दी जाएगी.


 रेलवे द्वारा दी गई जानकारी के मुताबिक इन 200 ट्रेनों के लिए आधिकारिक वेबसाइट और मोबाइल ऐप के अलावा रेलवे स्टेशन के काउंटर, पोस्ट ऑफिस, यात्री टिकट सुविधा केंद्र (YTSK), आधिकारिक एजेंट, पैसेंजर रिजर्वेशन सिस्टम (PRS) और कॉमन सर्विस सेंटर्स से भी टिकट बुक करवा सकते हैं.