रेलवे IRCTC दे रही सस्ता एयर टूर पैकेज, इन गर्मियों में लें कश्मीर की वादियों का लुत्फ
इन गर्मियों में कश्मीर की वादियों का लुत्फ लोगों तक पहुंचाने के लिए इंडियन रेलवे की वेबसाइट आईआरसीटीसी (IRCTC) बेहद शानदार एयर टूर पैकेज लेकर आई है. इस एयर टूर पैकेज में आप बेहद ही कम खर्चे में कश्मीर घूमने का मजा ले सकते हैं.
नई दिल्ली. इन दिनों उत्तर भारत का मैदानी इलाका गर्मी से तप रहा है. कई जगहों पर तापमान 45 से 50 डिग्री पर पहुंच गया है. ऐसे में कई सारो लोग गर्मियों से छुटकारो पाने के लिए पहाड़ों पर सैर के लिए जाते हैं. और जब बात पहाड़ों की वादियों में जाने की हो तो फिर कश्मीर से बेहतर और खूबसूरत जगह कोई कोई नहीं हो सकती.
इन गर्मियों में कश्मीर की वादियों का लुत्फ लोगों तक पहुंचाने के लिए इंडियन रेलवे की वेबसाइट आईआरसीटीसी (IRCTC) बेहद शानदार एयर टूर पैकेज लेकर आई है. इस एयर टूर पैकेज में आप बेहद ही कम खर्चे में कश्मीर घूमने का मजा ले सकते हैं.
टूर का पूरा प्रोग्राम
टूर की शुरुआत नई दिल्ली एयरपोर्ट से होगी. नई दिल्ली से उड़ान भरकर यात्री श्रीनगर एयरपोर्ट पर लैंड करेंगे. दोपहर में आराम करके फिर सैलानी डल झील पर शिकारा की सावारी का मजा उठा सकेंगे. इसके साथ ही यात्री चार चिनार नाम के तैरते हुए उद्यान का भी लुत्फ उठा सकते हैं.
दूसरे दिन सैलानी सुबह का नाश्ता करके श्रीनगर से सोनमर्ग के लिए निकल जाएंगे. सिंध की घाटियों में बसा सोनमर्ग अपने बर्फीले पहाड़ों और ग्लेशियर की वजह से काफी खूबसूरत लगता है. यात्रा के तीसरे दिन सैलानी पहलगाम की सैर पर जाएंगे. पहलगाम में कई फिल्मों की शूटिंग भी हो चुकी है. साथ ही सैलानी यहां केसर के खेतों और अवंतीपुरा खंडहरों का नजारा भी ले सकते हैं.
यात्रा के चौथे दिन सैलानी गुलमर्ग की सैर पर जाएंगे. गुलमर्ग सर्दियों के दिनों में कश्मीर के सबसे लोकप्रिय हिल स्टेशनों में से एक है. यात्रा के पांचवे दिन सैलानी श्रीनगर में शंकराचार्य मंदिर, मुगल गार्डन, निशात बाग, चेमशाही, शालीमार गार्डन और डल झील के किनारे हजरतबल जैसी जगहों पर जाएंगे. इसके अगले दिन सैलानी श्रीनगर एयरपोर्ट से दिल्ली के लिए रावाना होंगे.
कितने रुपये होंगे खर्च
कश्मीर के इस 5 रात और 6 दिन वाले टूर पैकेज के लिए आपको 27,450 रुपये खर्च करने होंगे. इसमें आपको आने और जाने का हवाई जहाज टिकट, घूमने के लिए गाड़ी, रुकने के लिए होटल और कई सारी सुविधाएं मिलेंगी.
यह भी पढ़ें: मुफ्त में मिलता है 7 लाख रुपये का बीमा, नौकरी करने वालों को ईपीएफओ देता है यह सुविधा
Zee Hindustan News App: देश-दुनिया, बॉलीवुड, बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल और गैजेट्स की दुनिया की सभी खबरें अपने मोबाइल पर पढ़ने के लिए डाउनलोड करें ज़ी हिंदुस्तान न्यूज़ ऐप.