राजस्थान में जल्द शुरू होगी पहली क्रूज सर्विस, यहां पर होगी इस सेवा की शुरुआत
सूफी संत ख्वाजा मोइनुद्दीन चिश्ती की दरगाह और पुष्कर के ब्रह्मा मंदिर के लिए प्रसिद्ध राजस्थान के अजमेर जिले में 150 यात्रियों को ले जाने की क्षमता वाला एक ‘डबल डेकर क्रूज’ पर्यटकों के बीच आकर्षण का नया केंद्र होगा.
जयपुर: सूफी संत ख्वाजा मोइनुद्दीन चिश्ती की दरगाह और पुष्कर के ब्रह्मा मंदिर के लिए प्रसिद्ध राजस्थान के अजमेर जिले में 150 यात्रियों को ले जाने की क्षमता वाला एक ‘डबल डेकर क्रूज’ पर्यटकों के बीच आकर्षण का नया केंद्र होगा.
राजस्थान में इस जगह शुरू होगी क्रूज सर्विस
अजमेर की आना सागर झील में चलाया जाने वाला यह जहाज राजस्थान में क्रूज सेवा की शुरुआत करेगा. इसका परिचालन मार्च में शुरू होने की उम्मीद है. अजमेर नगर निगम के एक अधिकारी ने कहा, ‘‘क्रूज सेवा मार्च के पहले सप्ताह में शुरू होने की संभावना है.
पिछले साल निर्माण टेंडर जारी किया गया था और फरवरी तक यह बनकर तैयार हो जाएगा. क्रूज सेवा से नगर निगम को हर साल 66.5 लाख रुपये की आय होने का अनुमान है.’’ नगर निगम के सहायक अभियंता रवींद्र सैनी ने कहा कि क्रूज सेवा झील में चक्कर लगाने वाली नावों से अलग मार्ग पर संचालित की जाएगी.
क्रूज में पर्यटकों को मिलेगी रेस्तरां सर्विस
उन्होंने बताया कि ठेकेदार द्वारा टिकट की दरें नगर निगम की स्वीकृति के बाद तय की जाएंगी. सैनी ने कहा, ‘‘क्रूज में एक रेस्तरां भी उपलब्ध होगा. लोग छोटी पार्टियों और समारोहों के लिए इस जहाज की बुकिंग करा सकेंगे.’’
वहीं, एक अन्य अधिकारी ने बताया कि कंपनी को क्रूज के निर्माण का ठेका पिछले साल फरवरी में दिया गया था और 15 महीने के भीतर क्रूज तैयार करने का लक्ष्य निर्धारित किया गया था.
(इनपुट- भाषा)
Zee Hindustan News App: देश-दुनिया, बॉलीवुड, बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल और गैजेट्स की दुनिया की सभी खबरें अपने मोबाइल पर पढ़ने के लिए डाउनलोड करें ज़ी हिंदुस्तान न्यूज़ ऐप.