नई दिल्ली: अगर आप भी सरकारी नौकरी करने की चाहत रखते हैं, तो जॉइंट रिक्रूटमेंट बोर्ड आपके लिए शानदार मौका लेकर आया है. जॉइंट रिक्रूटमेंट बोर्ड ने कई खाली पदों पर आवेदन आमंत्रित किए हैं. 


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

कुल खाली पदों की संख्या 


यह भर्तियां खाली 2500 पदों के लिए की जा रही हैं.


ये भी पढ़ें- CTET Result 2021: CBSE ने जारी किया CTET का रिजल्ट, जानिए कहां से करें डाउनलोड


पदों का विवरण


यह भर्तियां केवल मल्टी टास्किंग स्टाफ (एमटीएस) के रिक्त पदों पर हो रही हैं.


अंतिन तारीख


आवेदन करने की प्रारंभिक तारीख: 28 दिसंबर, 2020 


ये भी पढ़ें- PM Kisan Yojana: जानिए योजना के दो साल पूरे होने पर क्या बोले कृषि मंत्री


आवेदन करने की आखिरी तारीख: 12 मार्च, 2021


आयु सीमा


जॉइंट रिक्रूटमेंट बोर्ड के लिए आयु सीमा 18 वर्ष से 41 वर्ष के बीच निर्धारित की है. वहीं अनुसूचित जाति / अनुसूचित जनजाति / दिव्यांग उम्मीदवार को अधिकतम आयु में 5 साल की छूट दी गई है.


ये भी पढ़ें- जानिए 12 सालों में कितना बदला WhatsApp, कोरोना काल में निभाई अहम भूमिका


शैक्षणिक योग्यता 


इच्छुक उम्मीदवार किसी भी मान्यता प्राप्त विद्यालय से 8 वीं पास होना चाहिए. वहीं अनुसूचित जाति / अनुसूचित जनजाति / दिव्यांग उम्मीदवार का किसी भी मान्यता प्राप्त विद्यालय से पांचवीं पास होना अनिवार्य है.


ये भी पढ़ें- सुप्रीम कोर्ट ने Junior Translator के खाली पदों पर निकाली वेकेंसी, जल्द करें आवेदन


आवेदन शुल्क


जॉब पाने के लिए उम्मीदवार को आवेदन शुल्क के तौर पर 200 रुपये जमा करना होंगे. वहीं अनुसूचित जाति/ अनुसूचित जनजाति और दिव्यांग उम्मीदवार के लिए यह शुल्क 150 रुपये निर्धारित की गई है.


चयन प्रक्रिया 


योग्य उम्मीदवार की लिखित परीक्षा और 15 अंकों का साक्षात्कार होगा. लिखित परीक्षा 85 अंकों की होगी. 


ये भी पढ़ें- Recharge Offer: अगर चाहते हैं लंबी वैलिडिटी, तो अपनाइए ये रिचार्ज प्लान


सैलरी


जॉब पाने के बाद उम्मीदवार को 1,400 रुपये प्रति माह मिलेगा.


आवेदन प्रक्रिया


उम्मीदवार इस जॉब से जुड़ी अधिक जानकारी के लिए जॉइंट रिक्रूटमेंट बोर्ड या त्रिपुरा राज्य की https://www.indgovtjobs.in/2020/12/Tripura-MTS-Recruitment.html आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर देख सकते हैं. इस भर्ती संबंधी पूरी जानकारी के लिए वेबसाइट विजिट करें. 


ये भी पढ़ें- OPSC ने मेडिकल ऑफिसर के खाली पदों पर निकाली वेकेंसी, जल्द करें आवेदन


Zee Hindustan News App: देश-दुनिया, बॉलीवुड, बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल और गैजेट्स की दुनिया की सभी खबरें अपने मोबाइल पर पढ़ने के लिए डाउनलोड करें ज़ी हिंदुस्तान न्यूज़ ऐप.