फिर बढ़ी इग्नू में रजिस्ट्रेशन की तारीख, जानने के लिए यहां पढ़ें पूरी डिटेल
आवेदन करने इच्छुक छात्र, इग्नू की वेबसाइट- ignou.samarth.edu.in के माध्यम से अपना रजिस्ट्रेशन कर सकते हैं. इससे पहले आवेदन फॉर्म जमा करने की अंतिम तारीख 31 जुलाई थी. इग्नू के रजिस्ट्रेशन करने की तारीखें कई बार बढ़ चुकी हैं.
नई दिल्ली: इंदिरा गांधी राष्ट्रीय मुक्त विश्वविद्यालय (इग्नू) ने जुलाई सत्र के सभी मास्टर्स / ग्रेजुएशन / डिप्लोमा / डिप्लोमा कोर्सेज के ऑनलाइन और ऑफलाइन के लिए ए़डमिशन की तारीख को आगे बढ़ा दिया है. जो छात्र इग्नू में ए़डमिशन लेना चाहते हैं, अब वह 16 अगस्त 2020 तक आवेदन कर सकते हैं.
पहले 31 जुलाई तक थी तारीख
आवेदन करने इच्छुक छात्र, इग्नू की वेबसाइट- ignou.samarth.edu.in के माध्यम से अपना रजिस्ट्रेशन कर सकते हैं. इससे पहले आवेदन फॉर्म जमा करने की अंतिम तारीख 31 जुलाई थी. इग्नू के रजिस्ट्रेशन करने की तारीखें कई बार बढ़ चुकी हैं.
इसके पहले 30 जून तक रजिस्ट्रेशन किया जाना था. पिछले सत्र के छात्रों को एग्जाम फीस जमा करने की ताऱीख भी निकल चुकी है जो कि 15 जुलाई तक बढ़ाई गई थी.
यहां पूछें अपने सवाल
कोरोना महामारी के कारण की इग्नू के सभी विषयों की परीक्षाएं भी अभी नहीं हो पाई हैं. इसके साथ ही छात्रों से असाइनमेंट जमा करने के लिए ऑनलाइन कहा गया था. कोरोना वायरस कारण एडमिशन की तारीख को आगे बढ़ा दिया है. इग्नू ने कहा है यदि किसी भी प्रकार की परेशानी छात्रों को होती है या फिर किसी सवाल का जवाब चाहते हैं
वह वेबसाइट ssc@ignou.ac.in और 011-29572513, 29572514 , 011-29571301, 29571528 पर फोन कर सकते हैं.
दिल्ली पुलिस में निकली बड़ी भर्तियां
महिलाओं के लिए भारतीय सेना ने जारी की वेकेंसी