नई दिल्ली. देश की सबसे बड़ी इंडस्ट्री रिलाइंस जल्द ही ग्राहकों के लिए राशन की होम डिलिवरी शुरू करने जा रही है. अब आप घर बैठे रिलायंस के जियो मार्ट का उपयोग करके राशन मंगा सकते हैं. फिलहाल कंपनी इस सेवा को ट्रायल के रूप में शुरू भी कर चुकी है. 


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

घर पहुंचेगा राशन


इन दिनों तेजी से इंस्टेंट ग्रॉसरी होम डिलिवरी का चलन बढ़ा है. कई सारे बड़े और मेट्रो शहरों में लोग घर बैठे राशन की होम डिलिवरी करा रहे हैं. स्वीगी, ब्लिंकिट, जेप्टो और बिगबास्केट जैसे प्लेटफॉर्म फिलहाल घर बैठे राशन और किराना सामानों की डिलिवरी कर रहे हैं. 


इसी लिस्ट में अब देश की सबसे बड़ी इंडस्ट्री रिलायंस इंडस्ट्री भी अपने प्लेटफॉर्म जियो मार्ट के जरिए शामिल होने जा रही है. फिलहाल जियो मार्ट नवी मुंबई में इंस्टेंट ग्रॉसरी डिलिवरी का पायलट प्रोजेक्ट लॉन्च कर चुकी है. मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक जियो मार्ट की तैयारी 200 शहरों में इसे लॉन्च करने की है. 


जियो मार्ट 90 मिनट की एश्योर्ड डिलिवरी देगी और इसमें कोई भी मिनिमम ऑर्डर वैल्यू नहीं होगी. इतना ही नहीं अगर ग्राहक की ऑर्डर वैल्यू 199 रुपये या उससे अधिक होगी, तो राशन की डिलीवरी फ्री होगी.  जियोमार्ट के जरिए इंस्टैंट ग्रॉसरी डिलिवरी के लिए जियो मिार्ट डुंजो प्लेटफॉर्म का इस्तेमाल कर सकती है. राशन होम डिलीवरी सेगमेंट में बढ़त बनाने के लिए हाल में रिलायंस ने Dunzo में 24 करोड़ डॉलर का निवेश कर 26 फीसदी हिस्सेदारी खरीदी थी.  ऑनलाइन राशन डिलिवरी में जियो मार्ट का मुकाबला स्वीगी, ब्लिंकिट, जेप्टो और बिगबास्केट जैसे प्लेटफॉर्म्स से होगा. ये ऑनलाइन ऐप पहले से ही ऑनलाइन राशन डिलिवरी की सुविधा अपने ग्राहकों को उपलब्ध करा रहे हैं. 


यह भी पढ़ें: दिल्ली में फिर बढ़ेंगे शराब के दाम! जानें क्यों तेजी से बंद हो रहे हैं ठेके?


Zee Hindustan News App: देश-दुनिया, बॉलीवुड, बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल और गैजेट्स की दुनिया की सभी खबरें अपने मोबाइल पर पढ़ने के लिए डाउनलोड करें ज़ी हिंदुस्तान न्यूज़ ऐप.