नई दिल्लीः Republic Day Essay Speech in Hindi: पूरा देश 26 जनवरी को गणतंत्र दिवस मनाएगा. इस मौके पर स्कूलों-कॉलेजों में निबंध, भाषण और वाद-विवाद समेत अन्य प्रतियोगिताएं होंगी. इनमें छात्र-छात्राएं बढ़-चढ़कर हिस्सा लेते हैं. ऐसे में हम आपको गणतंत्र दिवस या रिपब्लिक डे के संबंध में ऐसे महत्वपूर्ण फैक्ट्स बताएंगे, जिनसे आप आसानी से बेहतरीन स्पीच या निबंध तैयार कर सकते हैं. इससे आप प्रतियोगिता में वाहवाही लूट सकते हैं. 


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

गणतंत्र दिवस पर भाषण, निबंध कैसे तैयार करें?
आप गणतंत्र दिवस का भाषण, निबंध कुछ भी तैयार कर रहे हैं. सबसे ज्यादा ध्यान उसके मैटर पर रखें कि आपको क्या बोलना है या लिखना है. इसके लिए आपको कुछ सवालों के जवाब ढूंढने होंगे. जैसे, गणतंत्र दिवस क्यों मनाया जाता है? पहली बार गणतंत्र दिवस कब मनाया गया? 26 जनवरी 2022 कौन सा गणतंत्र दिवस है? गणतंत्र दिवस पर झंडा कौन फहराता है?


आपको यहां मिलेंगे गणतंत्र दिवस से जुड़े सभी सवालों के जवाब
26 जनवरी 1950 को देश में संविधान लागू हुआ था. यह 2 साल 11 महीने और 18 दिन बाद लागू हुआ था. इस दिन भारत को पूर्ण गणतंत्र घोषित किया गया था. पहली बार गणतंत्र दिवस 26 जनवरी 1950 को मनाया गया था. इस दिन भारत के पहले राष्ट्रपति डॉ. राजेंद्र प्रसाद ने 21 तोपों की सलामी के साथ ध्वजारोहण किया था.


26 जनवरी 2022 को भारत अपना 73वां गणतंत्र दिवस मनाएगा. भारत के राष्ट्रपति गणतंत्र दिवस पर दिल्ली में आयोजित समारोह में ध्वजारोहण करते हैं. गणतंत्र दिवस समारोह में राष्ट्रपति भव्य परेड की सलामी लेते हैं. राज्यों में वहां के राज्यपाल राष्ट्रीय ध्वज फहराते हैं. इन फैक्ट्स की मदद से आप अपना भाषण, निबंध तैयार कर सकते हैं. 


गणतंत्र दिवस पर किस तरह भाषण दें? 
सबसे पहले मंच पर पहुंचे और सबको नमस्कार करें, फिर अपना परिचय दें और गणतंत्र दिवस पर भाषण शुरू करें. आदरणीय प्रधानाचार्य, शिक्षकगण, अतिथिगण और मेरे प्रिय साथियों जैसा कि आप जानते हैं कि आज हम सभी अपने देश का 73वां गणतंत्र दिवस मनाने के लिए यहां एकत्रित हुए हैं. इसके बाद आपने जो भाषण तैयार किया है उसे बोलें. अपनी बात पूरी रखने के बाद अंत में कहें, 'आप सबने मुझे अपने विचार रखने का अवसर दिया, इसके लिए आप सभी का बहुत-बहुत धन्यवाद. भारत माता की जय! जय हिंद! जय भारत!'


गणतंत्र दिवस पर निबंध कैसे लिखें?
गणतंत्र दिवस कब मनाया जाता है. इस साल कौनसा गणतंत्र दिवस मनाया जा रहा है. इस तरह की जानकारियां देते हुए पहला पैरा लिखें. दूसरे पैरा में गणतंत्र दिवस क्यों मनाया जाता है और इसका क्या महत्व है ये बताएं. इसके बाद भीमराव आंबेडकर के संविधान में योगदान के बारे में लिखें और 26 जनवरी 1930 को क्या हुआ था इसकी जानकारी दें. अंत में संविधान नागरिकों को कैसे सशक्त बनाता है इस बारे में जानकारी देते हुए अपना निबंध समाप्त करें.


यह भी पढ़िएः Republic Day 2022: गणतंत्र दिवस से पहले सुरक्षा एजेंसियों ने दी चेतावनी, दिल्ली में हो सकता है आतंकी हमला


Zee Hindustan News App: देश-दुनिया, बॉलीवुड, बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल और गैजेट्स की दुनिया की सभी खबरें अपने मोबाइल पर पढ़ने के लिए डाउनलोड करें ज़ी हिंदुस्तान न्यूज़ ऐप.